इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय स्पिनर आर अश्विन का शानदार फॉर्म जारी है. सरे के लिए काउंटी मैच खेलते हुए अश्विन ने सिर्फ 27 रन खर्च 6 विकेट हासिल किए. अश्विन की गेंदबाजी का ही कमाल था कि सरे ने समरसेट को दूसरी पारी में महज 69 रन पर ही समेट कर रख दिया. इसके साथ ही अश्विन ने चार अगस्त से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अपना दावा और मजबूत कर लिया है. 


टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस करने के लिए अश्विन ने सरे के साथ एक मैच खेलना चुना. पहली पारी में हालांकि अश्विन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने जोरदार वापसी की. अश्विन ने सरे की ओर से 58 ओवर गेंदबाजी जिसमें उन्होंने 127 रन देकर सात विकेट हासिल किये.


पहली पारी में अश्विन ने अलग अलग एंगल बनाकर अच्छी गेंदबाजी करने की कोशिश की. लेकिन दूसरी पारी में तो उन्होंने कमाल ही कर दिया. अश्विन की कैरम बॉल से विरोधी टीम के बल्लेबाज हैरान रह गए. 


प्रैक्टिस मैच से बाहर रह सकते हैं अश्विन


नई ड्यूक गेंद से उनके शानदार प्रदर्शन और बायें हाथ के स्पिनर डैन मोरियाटी के चार विकेट से समरसेट की टीम 29.1 ओवर में महज 69 रन पर सिमट गयी. समरसेट ने पहली पारी में टीम ने 429 रन बनाये थे. सरे की टीम पहली पारी में 240 रन ही बना सकी थी और अब उसे 258 रन के लक्ष्य का पीछा करना है.


अश्विन ने दूसरी पारी के दौरान पिच से मिले अतिरिक्त उछाल का फायदा उठाया. उन्होंने अपनी कैरम बॉल और ऑफ ब्रेक का सूझबूझ से इस्तेमाल किया.


इस शानदार प्रदर्शन के बाद अश्विन को टीम इंडिया और कम्बाइंड काउंटीज टीम के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से आराम दिया जा चुका है. अश्विन इस मैच में 58 विकेट हासिल कर अपना फॉर्म और फिटनेस दोनों ही साबित करने में कामयाब रहे हैं. अब प्रैक्टिस मैच में टीम मैनेजमेंट के पास दूसरे विकल्प आजमाने का अच्छा मौका है.


आंद्रे रसेल ने पॉपुलर क्रिकेट लीग से नाम वापस लिया, जानें क्या है इसकी वजह