(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ सही नहीं? इसलिए खड़े हो रहे हैं सवाल
IND Vs WI: सुनील गावस्कर इस बात से दुखी हैं कि टीम इंडिया में सबकुछ पहले जैसा नहीं है. गावस्कर ने इसके पीछे की वजह भी बयां की.
IND Vs WI: क्या टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं है? यह सवाल टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन के एक बयान के बाद खड़ा हो गया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी अब यह सवाल उठाया है. गावस्कर का कहना है कि अगर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं है तो यह बेहद दुखद है.
दरअसल, पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से ही टीम इंडिया को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. इन सवालों को तेजी तब मिली जब आर अश्विन ने कहा दिया कि ड्रेसिंग रूम में पहले दोस्त हुआ करते थे अब सिर्फ कलिग होते हैं. अश्विन ने अपना दुख डब्लूटीसी फाइनल की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलने के बाद जाहिर किया था.
सुनील गावस्कर ने कहा, ''यह बेहद दुखद है. खेल खत्म होने के बाद तो आपको साथ होना ही चाहिए. आप खेल की बात मत करिए, पर आपको म्यूजिक, फिल्मों की या फिर उन चीजों की बात करनी चाहिए जिनमें आपकी रुचि हो. अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो यह निराशाजनक है.''
गावस्कर ने बताई वजह
सुनील गावस्कर ने ऐसा होने की एक वजह को भी बयां किया है. गावस्कर ने कहा, ''20 साल पहले कुछ ऐसा हुआ था जो इसकी वजह हो सकता है. 20 साल पहले खिलाड़ियों को अलग कमरे मिलने लगे थे. सिंगल रुम मिलना भी खिलाड़ियों के साथ नहीं होने की एक वजह हो सकता है.''
बता दें कि आर अश्विन को डब्लूटीसी फाइनल से बाहर रखने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हुए. अश्विन टीम इंडिया के नंबर वन गेंदबाज हैं. बावजूद इसके विदेशी दौरों पर आर अश्विन को अक्सर प्लेइंग इलेवन से बाहर ही रखा जाता है. हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर अश्विन के खेलने की उम्मीद है.