Nagpur Test IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में आर अश्विन (R Ashwin) ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में एलेक्स कैरी को बोल्ड करते हुए अपने टेस्ट करियर के 450 विकेट पूरे कर लिए. इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया के 9वें गेंदबाज हैं.
450 विकेट के बड़े आंकड़े को छूने के साथ ही अश्विन ने एक खास उपलब्धि भी दर्ज की है. वह सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में उनसे आगे केवल मुथैया मुरलीधरन और अनिल कुंबले है. मुथैया मुरलीधरन ने 132 पारियों में 450 विकेट का आंकड़ा छुआ था. वहीं, अनिल कुंबले 165 पारियों में इतने विकेट ले पाए थे. आर अश्विन को यहां तक पहुंचने में 167 पारियां लगीं.
आर अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड
आर अश्विन ने अपना टेस्ट डेब्यू नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. अब तक वह 89 टेस्ट मैचों की 167 पारियों में 24.30 के लाजवाब गेंदबाजी औसत से 451 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 7 बार 10 या 10 से ज्यादा विकेट लिए हैं. बता दें कि आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. यहां पहले नंबर पर अनिल कुंबले (619) मौजूद हैं.
टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन कई मौकों पर बल्ले से भी कमाल दिखा चुके हैं. वह अब तक टेस्ट में 5 शतक और 13 अर्धशतक जड़ चुके हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 27.41 का रहा है. उन्होंने 88 मैचों की 126 पारियों में 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें...