INDvsBAN एशिया कप: 32 साल बाद किसी टीम ने वनडे फाइनल में दर्ज की ऐसी जीत
India vs Bangladsh Asia Cup: भारत ने शुक्रवार रात दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए एशिया कप-2018 के फाइनल में बांग्लादेश को आखिरी गेंद तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से मात देकर सातवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया.
भारत ने शुक्रवार रात दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए एशिया कप-2018 के फाइनल में बांग्लादेश को आखिरी गेंद तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से मात देकर सातवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया.
बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बाद भी 48.5 ओवरों में 222 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने इस लक्ष्य को सात विकेट खोने के बाद आखिरी गेंद पर हासिल कर खिताब अपने नाम किया.
पांच टीमों को धूल चटाते हुए टूर्नामेंट फाइनल जीतना अपने आप में बहुत बड़ी बात है लेकिन उसके साथ ही टीम इंडिया ने एक ऐसे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है जो वनडे के इतिहास में अब से पहले सिर्फ एक बार हुआ था.
जी हां, वनडे के इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुई है कि किसी टीम ने फाइनल मैच की आखिरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल कर लिया हो. इससे पहले पाकिस्तान ने साल 1986 में शारजाह में भारत के खिलाफ जावेद मियांदाद के छक्के के साथ आखिरी गेंद पर फाइनल जीत लिया था.
यानि अब जाकर 32 साल बाद वनडे फाइनल में कोई दूसरी टीम आखिरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हुई है.