(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs PAK: जब एशिया कप में टीम इंडिया पर भारी पड़े थे शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान को जिताई थी हारी हुई बाजी
India vs Pakistan: 2023 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 सितंबर को आमने-सामने होंगी.
India vs Pakistan, 2023 Asia Cup: 2023 एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होगा. इस बार एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. 2012 में जब एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था तो शाहिद अफरीदी अकेले टीम इंडिया पर भारी पड़े थे.
मीरपुर में खेले गए उस मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को एक विकेट से मात दी थी. अफरीदी ने अंतिम ओवर में रविचंद्रन अश्विन पर दो छक्के लगाकर अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिताई थी. भारत ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने सिर्फ दो गेंद पहले एक विकेट से मैच जीता था.
टीम इंडिया पर भारी पड़े थे शाहिद अफरीदी
पहले खेलने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सिर्फ 246 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 56 रनों की पारी खेली थी. वहीं विराट कोहली का बल्ला नहीं चला था. कोहली इस मैच में सिर्फ पांच रन ही बना सके थे. अंत में अंबाती रायडू ने 58 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 52 रनों की पारी से टीम का स्कोर 240 के पार पहुंचाया था.
बेहद रोमांचक रहा था मुकाबला
भारत से मिले 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करनी उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद शानदार रही थी, लेकिन टीम इंडिया ने बीच के ओवरों में वापसी करते हुए मैच अपनी मुट्ठी में कर लिया था. पाकिस्तान का पहला विकेट 71 रन पर गिरा, लेकिन फिर 93 पर दूसरा, 96 पर तीसरा और 113 रन पर चौथा विकेट गिर गया.
पाकिस्तान ने फिर मैच में वापसी की और 200 पर पांचवां विकेट गंवाया. हालांकि, इसके बाद फिर टीम इंडिया ने पाक को झटके दिए. लेकिन शाहिद अफरीदी एक छोर पर तूफानी बैटिंग करते रहे. अफरीदी ने सिर्फ 18 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और तीन छक्के निकले.
यह भी पढ़ें-