पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आमिर सोहेल ने फखर जमां की तारीफ करते हुए कहा कि बल्लेबाजी में अपने सकारात्मक रवैये के कारण वह एशिया कप में अहम भूमिका निभाएंगे.


सोहेल ने कहा, ‘‘जमां की सफलता का कारण उनका सकारात्मक रवैया है. किसी भी परिस्थिति में वह सकारात्मक सोच के साथ क्रीज पर उतरते हैं. ’’


भारतीय गेंदबाज भी जमां को लेकर चिंतित होंगे जिन्होंने पिछले साल चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में उनके खिलाफ शतक जमाया था.


भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 19 सितंबर को आमने सामने होंगे. जमां अभी अच्छी फार्म में हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई में बुलावायो में खेले गये वनडे में 210 रन की पारी खेली थी.


सोहेल ने कहा, ‘‘वह खुद पर दबाव नहीं बनने देता और जानता है कि सकारात्मक क्रिकेट खेलने से ही वह अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाएगा. यह उसकी सफलता की कुंजी है.’’