ASIA CUP 2018: चोट के कारण चांदीमल हुए बाहर
एशिया कप शुरू होने से पहले पांच बार की चैंपियन श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है.
एशिया कप शुरू होने से पहले पांच बार की चैंपियन श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक और टेस्ट कप्तान दिनेश चांदीमल ने चोट के कारण छह देशों के इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.
बोर्ड ने चांदीमल की जिनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को टीम में शामिल किया है.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा कि 28 साल के चांदीमल की अंगुली घरेलू टी20 सीरीज में चोटिल हो गयी थी जिसे ठीक होने के लिए अभी और समय चाहिए.
बोर्ड ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में शनिवार से शुरू हो रहे छह देशों की एशिया कप टूर्नामेंट में चांदीमल की जगह डिकवेला को टीम में शामिल किया गया.
एशिया कप के पहले मुकाबले में 15 सितंबर को श्रीलंका का सामना बांग्लादेश से होगा.
टीम:-
एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, धनुष्का गुणाथिलका, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, धनंजय डि सिल्वा, अकिला धनंजय, दिलरुवान परेरा, अमिला अपोंसो, कासुन रजिता, सुरंगा लकमल, दुष्मांथा चमीरा और लसिथ मलिंगा.