यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2018 में हज़ारों भारतीय फैंस टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंच रहे हैं. लेकिन यूएई में कई ऐसे फैंस भी हैं जिन्हें टीम इंडिया की जीत या हार से फर्क नहीं पड़ता. बल्कि वो तो सिर्फ धोनी को अच्छा खेलते या जीतते देखना चाहते हैं.
जी हां, क्योंकि हम बात कर रहे हैं ऐसे फैंस की जो धोनी को जी-जान से चाहते हैं. हम बात कर रहे हैं उन 300 फैंस की जो धोनी की दुबई वाली अकेडमी में क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहे हैं.
वाह क्रिकेट संवाददाता कुंतल चक्रबर्ती ने दुबई में एमएस धोनी की क्रिकेट अकेडमी का रुख किया. जहां पर फैंस में एशिया कप, टीम इंडिया और एमएस धोनी को लेकर बहुत क्रेज़ है.
धोनी की अकेडमी में भारतीय मूल के बच्चों के साथ साथ अफगानिस्तान और भी कई देशों के बच्चे ट्रेनिंग ले रहे हैं. लेकिन ये सभी बच्चे चाहते हैं कि धोनी इस टूर्नामेंट में यूएई की धरती पर अच्छा प्रदर्शन करें.
ये सभी बच्चे चाहते हैं कि धोनी मैदान पर उतरें और कोई स्पेशल इनिंग खेलकर दिखाएं.
इन बच्चों में मुंबई के विहान त्रिपाठी हों या फिर अफगानिस्तान के जमील. सभी की यही दुआएं हैं कि धोनी मैदान पर उतरे और वो कमाल कर दिखाएं. हॉंग कॉंग के खिलाफ जब धोनी शून्य के स्कोर पर आउट हो गए तो ये सभी बच्चे बेहद निराश हो गए.
लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ कल खेले जाने वाले सुपर फोर के मुकाबले में ये 'माही आर्मी' मैदान पर जाएगी और धोनी को चियर करेगी.