ASIA CUP 2018: नंबर वन बने रहने के लिए बुमराह के सामने कई चुनौती
एशिया कप से पहले रैंकिंग की स्थिति
इंग्लैंड के लंबे दौरे के बाद भारतीय टीम अब एशिया कप की तैयारी में है. टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह अपनी नई चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस टूर्नामेंट के साथ बुमराह वनडे में अपनी बादशाहत बरकरार रखना चाहते हैं. हालाकि इस टूर्नामेंट में उन्हें कड़ी चुनौती मिल सकती है.
एशिया कप को लेकर बुमराह ने कहा, ‘‘संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप काफी महत्वपूर्ण है और मैं वास्तव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन होना मेरे लिए गर्व की बात है. हम कुछ चोटी के खिलाड़ियों के खिलाफ खेलेंगे और मैं जानता हूं कि परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं लेकिन मुझे अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है.’’
बुमराह सहित कई अन्य खिलाड़ी एशिया कप में अपनी रैकिंग में सुधार करने की कोशिश करेंगे इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट का उपयोग अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारियों के लिये भी करेंगे.
राशिद और हसन से मिलेगी चुनौती
बुमराह अभी अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान से 20 प्वाइंट आगे हैं. भारती स्पिनर कुलदीप यादव (छठे) और युजवेंद्र चहल (संयुक्त नौवें) टॉप टेन में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेंगे.
राशिद के बाद बुमराह को जिनसे चुनौती मिल सकती है वो हैं पाकिस्तान के हसन अली. अपनी तेज गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले हसन फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं और उनकी कोशिश दो पायदान चढ़कर गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक बनने की होगी.
एशिया कप का पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच शनिवार को दुबई में होगा.
कोहली के करीब जाना चाहेंगे बाबर आजम
दूसरी तरफ बल्लेबाजों की बात करें तो पाकिस्तान के बाबर आजम दौरे से बाहर रहने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ अपना फासला कम करना चाहेंगे.
बांग्लादेश के शाकिब भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके हर किसी को दिखाना चाहेंगे कि वह आखिर नंबर एक ऑलराउंडर क्यों हैं.
एशिया कप में कई सलामी बल्लेबाज अपनी रैंकिंग में सुधार करने की कोशिश करेंगे. इनमें भारत के रोहित शर्मा (चौथे) और शिखर धवन (नौवें), बांग्लादेश के तमीम इकबाल (12वें) के साथ पाकिस्तान के फखर जमां (16वें) शामिल हैं.
भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में अभी दूसरे नंबर पर है लेकिन वह टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों में सबसे ऊपर है. भारत के अभी 121 अंक है और वह इंग्लैंड से छह अंक पीछे है. पाकिस्तान 104 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है.
टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग को ग्रुप ए जबकि अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका को ग्रुप बी में रखा गया है. प्रत्येक ग्रुप से टॉप पर रहने वाली दो टीमें सुपर फोर में जगह बनायेंगी.