भारत के बाद अब श्रीलंका ने भी एशिया कप के लिए टीम का एलान कर दिया है. एक तरफ जहां भारतीय टीम से कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका क्रिकेट में लगभग एक साल बाद तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की वापसी हुई है.


श्रीलंका ने एशिया कप के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान किया है. बार-बार चोटिल होने वाले 35 साल के मलिंगा ने पिछले साल सितंबर में भारत के खिलाफ अपना पिछला वनडे मैच खेला था. इस मैच में उन्होंने 35 रन देकर एक विकेट लिया था.


मलिंगा के नाम वनडे क्रिकेट में 301 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 90 विकेट हैं. टीम में दानुष्का गुणातिलका की भी वापसी हुई है. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब व्यवहार के लिए बैन किया गया था. मलिंगा के साथ दिलरुवान परेरा और दुष्‍मांथा चमीरा की भी टीम में वापसी हुई है. परेरा ने अपना पिछला वनडे अप्रैल 2017 में खेला था जबकि चमीरा पांच महीने बाद वापसी कर रहे हैं.


15 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप का पहला ही मैच श्रीलंका का है जिसमें उसके सामने बांग्लादेश की टीम होगी.


टीम:-


एंजेलो मैथ्‍यूज (कप्‍तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, उपुल थरंगा, दिनेश चांदीमल, धनुष्‍का गुणाथिलका, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, धनंजय डि सिल्‍वा, अकिला धनंजय, दिलरुवान परेरा, अमिला अपोंसो, कासुन रजिता, सुरंगा लकमल, दुष्‍मांथा चमीरा और लसिथ मलिंगा