ASIA CUP 2018: पाक कप्तान ने कहा, भारत को हरा कर लय हासिल करेगी टीम
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले माइंड गेम शुरू हो चुका है
एक साल के लंबे इंतजार के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होने जा रही है. 19 सितंबर को एशिया कप में दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद भिड़ेंगी. हाई वोल्टेज मकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि भारत के खिलाफ मैच जीतने बाद टीम आगे के मुकाबलों के बारे में सोचेगी.
पाकिस्तान एशिया कप में अपना पहला मैच 16 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ दुबई में खेलेगा और फिर 19 सितंबर को भारत से भिड़ेगा.
सरफराज ने कहा, ‘‘हमारी तैयारियां बहुत अच्छी हैं. हमें यूएई में जो चार दिन मिलेंगे हम उनका भरपूर उपयोग करने की कोशिश करेंगे. भारत के खिलाफ प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होता है. भारत के खिलाफ मैच टूर्नामेंट में हमारा पहला बड़ा मैच होगा और हम इससे लय हासिल करने की कोशिश करेंगे. हम भारत के खिलाफ खेलने के लिये पूरी तरह से तैयार होने की कोशिश करेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहले ही कहा है कि बड़ी प्रतियोगिताओं में लय बहुत महत्वपूर्ण होती है और यहां भी लय अहम होगी. टीम का मनोबल ऊंचा है. इसलिए हम पहले मैच में लय हासिल करके उसे आखिर तक बनाये रखने की कोशिश करेंगे.’’
अधिकतर होम सीरीज यूएई में खेलने के कारण सरफराज वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप वहां की पिचों पर गौर करो तो वे धीमी होती है. इसलिए स्पिनरों की भूमिका अहम होगी.’’