Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है. एशिया कप 2022 के पहले मैच में आज से 7 दिन बाद श्रीलंका के सामने अफगानिस्तान होगी. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. वहीं इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ 28 अगस्त को होगा. आपको बता दें कि आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में ही पहले एशिया कप होना था पर अब इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि इसकी मेजबानी श्रीलंका ही करेगी. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.


दो ग्रुप में होगी टीमें
एशिया कप में इस बार छह टीमें भाग ले रही हैं. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा जा रहा है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान के साथ एक क्वालिफाइंग टीम होगी. वहीं, ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है. सभी टीमें अपने ग्रुप में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेंगी. ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-4 में जाएंगी. वहीं सभी टीमें एक दूसरे से मुकाबला करेगी. यहां से टॉप 2 टीमें फाइनल में पहुंचेगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को होगा.


एशिया कप 2022 लाइव स्ट्रीमिंग
भारत में एशिया कप 2022 का लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं आप अपने मोबाइल पर सभी मैचों का लुत्फ हॉटस्टार एप के जरिए उठा सकते हैं. एशिया कप के सभी मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे शाम को शुरू होंगे.


एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल
पहला मैच (दुबई) - 27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान 
दूसरा मैच (दुबई) - 28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान
तीसरा मैच (शारजाह) - 30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
चौथा मैच (दुबई) - 31 अगस्त - भारत बनाम क्वालीफायर 
पांचवां मैच (दुबई) - 1 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश  
छठा मैच (शारजाह) - 2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर   
सातवां मैच (शारजाह) - 3 सितंबर - बी1 बनाम बी2
आठवां मैच (दुबई) - 4 सितंबर - ए1 बनाम ए2 
नौवां मैच (दुबई) - 6 सितंबर - ए1 बनाम बी1 
दसवां मैच (दुबई) - 7 सितंबर - ए2 बनाम बी2 
11वां मैच (दुबई) - 8 सितंबर - ए1 बनाम बी2  
12वां मैच (दुबई) - 9 सितंबर - बी1 बनाम ए2 
फाइनल मैच (दुबई) - 11 सितंबर - 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम  


एशिया कप के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान


स्टैंडबाई: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर


श्रीलंका
दासुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, पाठ्यम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), चरित असलंका (उपकप्तान), बनुका राजपक्षे (विकेट कीपर), आशेन बांदरा, धनंजय डी सिल्वा, वणिंदो हसारंगा, महेश तीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, प्रवीण जयवीकरण, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चमीका करुणारत्ने, दिलशान मदुषणका, माथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल (विकेट कीपर), नवनिन्दु फर्नांडो, कासुन रजिथा


बांग्लादेश
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनमोल हक, परवेज़ एमोन, आफीफ होसैन, मुश्फिकुर रहीम, महमुद्दुलाह, तस्कीन, नुरुल हसन, सब्बीर रहमान, मोसद्देक होसैन, सैफुद्दीन, महेदी हसन, महिदी मिराज, नासूम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिकुर रहमान, इबादत होसैन


पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज़ दहानी, उस्मान क़ादिर


अफगानिस्तान
मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, हज़रतुलाह ज़ज़ाई, इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, नजीबुल्लाह जादरान, हश्मतुल्लाह शाहिदी, अफसर ज़ज़ाई, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, संलुल्लाह शिनवारी, राशिद खान, फज़ल हक़ फ़ारूक़ी, फरीद अहमद मालिक, नवीन उल हक़, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान कइस अहमद, शरफुद्दीन अशरफ, निजात मसूद.


यह भी पढ़ें:


टेस्ट क्रिकेट को लेकर साउथ अफ्रीकी दिग्ग्ज का बड़ा बयान, कहा- भविष्य में 5-6 टीमें ही खेलेंगी यह फॉर्मेट


Video: 6 महीने बाद वापसी करने वाले केएल राहुल का नहीं चला बल्ला, इस तरह सिर्फ एक रन बनाकर हुए आउट