Asia Cup 2023: एशिया कप शेड्यूल पर बयानबाजी के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पीसीबी चीफ नजम सेठी को दिया जवाब, जानिए क्या कहा
ACC on Najam Sethi: एशियन क्रिकेट काउंसिल कैलेंडर जारी होने के बाद पीसीबी चीफ नजम सेठी ने एकतरफा निर्णय लेने की बात कही थी. अब इस पर एसीसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Asian Cricket Council Respond on Najam Sethi: एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार 5 जनवरी को 2023-24 में एशिया में होने वाले टूर्नामेंट का रोडमैप तैयार कर जारी किया था. इस शेड्यूल के जारी होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष नजम सेठी भड़क गए और उन्होंने जय शाह पर अकेले फैसला लेने का आरोप लगाया था. अब नजम सेठी के बयानबाजी और आरोप के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बड़ी बात कही है. एसीसी ने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए कमेंट्स निराधार हैं.
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने नजम सेठी के कमेंट्स को बताया निराधार
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी के सोशल मीडिया कमेंट्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस मामले में एसीसी ने कहा कि ‘गुरुवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल कैलेंडर 2023-24 का रोडमैप जारी किया था. हमारी जानकारी में यह आया है कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने एसीसी अध्यक्ष द्वारा जारी कैलेंडर को अंतिम रूप देने और उसकी घोषणा करने पर एकतरफा निर्णय लेने की बात कही है. इस मामले में एसीसी स्पष्ट करना चाहता है कि उसने स्थापित उचित प्रक्रिया का पालन किया है. 13 दिसंबर 2022 को एसीसी के डेवलपमेंट कमिटी और फाइनांस और मार्केटिंग कमिटी ने इस कैलेंडर को अप्रूव किया था’.
एसीसी ने आगे कहा कि ‘इसके बाद इस कैलेंडर को 22 दिसंबर 2022 को ई-मेल के जरिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड समेत सभी एशियन क्रिकेट काउंसिल में भाग लेने वाले सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से सूचित किया गया था. कुछ सदस्यों द्वारा इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी पर पीसीबी से कोई भी कमेंट या संसोधन के लिए सुझाव प्राप्त नहीं हुए. इसे देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीसीबी चीफ नजम सेठी की टिप्पणियां निराधार है और एसीसी इसका खंडन करता है’.
यह भी पढ़ें:
PCB चीफ नजम सेठी ने जय शाह पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'नहीं दे रहे ई-मेल का जवाब'