Avesh Khan Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में सुपर-4 के मुकाबले जल्द ही शुरू हो जाएंगे. इसमें भारत का 4 सितंबर को मैच होगा. इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी रोहन गावस्कर ने आवेश खान के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. रोहन का मानना है कि आवेश इस समय भारत की टी20 प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आवेश को टी20 विश्व कप में खेलने के लिए अभी और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है.


रोहन गावस्कर का मानना है कि आवेश अभी भारत की प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठते हैं. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि आवेश को टी20 विश्व कप की टीम में शामिल होने के लिए और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. मुझे लगता है सलेक्टर्स के साथ-साथ अधिकतर लोगों के दिमाग में यह बात है कि आवेश अभी प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठ रहे हैं.''


गावस्कर ने कहा, "जसप्रीत बुमराह टीम में नहीं हैं, आपको लगता है कि जसप्रीत जैसा कोई प्लेइंग इलेवन में आएगा? वहीं भुवनेश्वर कुमार भी हैं. भुवनेश्वर ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेले थे. उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में निश्चित है.''


गौरतलब है कि आवेश का हालिय प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा है. उन्होंने एशिया कप 2022 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 53 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 19 रन देकर एक विकेट लिया. हालांकि पाक के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन हा. इससे पहले वे जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मैच में 66 रन लुटा चुके हैं.


यह भी पढ़ें : Hardik Pandya ने बेटे अगस्त्य के साथ पोस्ट किया खूबसूरत फोटो, लिखा- एवरीथिंग आई डू, आई डू...


Asia Cup 2022: KL Rahul के प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी की प्रतिक्रिया, बताया कहां रह गई कमी