Asia Cup 2022 BAN vs AFG: एशिया कप 2022 का तीसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 128  का लक्ष्य दिया. इस दौरान मोसादक हुसैन ने 48 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि हुसैन के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. अफगान गेंदबाज राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने खतरनाक गेंदबाजी की.


बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम और अनामुल हक ओपनिंग करने आए. इस दौरान नईम महज 6 रन बनाकर आउट हुए. जबकि अनामुल 5 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान शाकिब अल हसन 9 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी में 2 चौके लगाए. विकेटकीपर बैट्समैन मुशफिकुर रहीम महज 1 रन बनाकर आउट हुए.


टीम के लिए मोसादिक हुसैन ने 48 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का लगाया. इसके साथ-साथ वे नाबाद भी रहे. आफिफ हुसैन 15 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. मेहदी हसन 12 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने दो चौके भी लगाए. 


अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में भी खतरनाक रूप दिखाया. मुजीब उर रहमान ने 4 ओवरों में महज 16 रन दिए और 3 विकेट भी झटके. राशिद खान ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. फजलहक फारूकी ने 4 ओवरों में 25 रन दिए. कप्तान मोहम्मद नबी ने 3 ओवरों में 23 रन दिए. 


बता दें कि अफगानिस्तान ने इससे पहले पिछले मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था.


यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022: बंग्लादेश और अफगानिस्तान का मैच जारी, अपना 100वां इंटरनेशनल टी20 खेल रहे हैं शाकिब अल हसन


Asia Cup 2022: हार्दिक पांड्या के ट्वीट पर मोहम्मद आमिर का रिप्लाई वायरल, देखें पाकिस्तानी गेंदबाज का जवाब