Asia Cup 2022 Bangladesh vs Afghanistan: एशिया कप 2022 का तीसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. अफगानिस्तान ने पहले मैच में श्रीलंका को बुरी तरह हराया था. लिहाजा इस मुकाबले में भी टीम बांग्लादेश को कड़ी टक्कर दे सकती है.
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस के बाद कहा, ''हम पहले बैटिंग करेंगे. हमारी टीम में तीन स्पिन और दो फास्ट बॉलर्स हैं. इसलिए हमारी बॉलिंग काफी कवर्ड है. अफगानिस्तान की टीम टी20 फॉर्मेट में अच्छी है. हमने अच्छी तैयारी की है. हम सभी पड़ोसी देश हैं, हर कोई हमें एक-दूसरे के साथ खेलते हुए देखना चाहता है इसलिए मैं इस तरह की प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर खुश हूं.''
गौरतलब है कि एशिया कप 2022 के पहले मैच में अफगानिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की थी. टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया. अफगान टीम ने श्रीलंका को महज 105 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था. इसके जवाब में टीम ने 10.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था.
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन) : मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन) : हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जानत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी
यह भी पढ़ें : Shubman Gill-Sara Ali Khan: सारा अली खान के साथ डिनर करने पहुंचे शुभमन गिल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Asia Cup 2022: KL Rahul के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ जीरो पर हुए थे आउट