BAN vs SL: बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से बाहर हो गई है. पहले मैच में अफगानिस्तान से करीबी शिकस्त खाने के बाद बांग्ला टीम को शुक्रवार को हुए मैच में श्रीलंका से भी रोमांचक हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में बांग्ला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो बड़ा स्कोर खड़ा किया था, उसके बाद उसकी जीत लगभग तय मानी जा रही थी लेकिन गेंदबाजी के दौरान बांग्ला टीम ने कई गलतियां की और यही गलतियां उसकी हार की वजह बनी.


इस मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 184 रन का लक्ष्य दिया था. श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए यह टारगेट नामुमकिन सा दिखाई दे रहा था. लेकिन गेंदबाजी के दौरान शुरुआत से ही बांग्ला टीम कई गलतियां करती रहीं. बांग्लादेशी गेंदबाजों ने इस मैच में अहम मौकों पर 'नो बॉल्स' फेंकी जो बहुत भारी पड़ीं. बांग्ला गेंदबाजों ने यहां खूब अतिरिक्त रन लूटाए. फील्डिंग में भी बांग्ला खिलाड़ियों ने कुछ आसान मौके गंवा दिए.


1. नो बॉल्स: कुसल मेंडिस जब 29 रन पर खेल रहे थे, तब बांग्ला स्पिनर मेहदी हसन ने उनको आउट कर दिया था लेकिन बदकिस्मती से यह गेंद 'नो बॉल' करार दी गई. बाद में कुसल मेंडिस ने 37 गेंद पर 60 रन जड़े. बांग्ला गेंदबाजों ने और भी अहम मौकों पर नो बॉल्स फेंकी. श्रीलंका को जीत के लिए जब 10 गेंद पर 21 रन की जरूरत थी, तब इबादत होसैन ने नो बॉल फेंकी और इस पर 5 रन मिल गए. फ्री हिट पर भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 2 रन निकाल लिए. यही नहीं 4 गेंदों पर जब जीत के लिए 3 रन चाहिए थे तब भी बांग्ला गेंदबाज ने मेहदी हसन ने 'नो बॉल' फेंककर श्रीलंका के लिए जीत आसान कर दी. 


2. पूरे 17 रन अतिरिक्त दिए: इस मुकाबले में बांग्ला गेंदबाजों ने 17 रन अतिरिक्त खर्च किए. नो बॉल्स के साथ-साथ खूब वाइड गेंदें फेंकी गई. बांग्ला गेंदबाजों ने कुल 8 गेंदें वाइड फेंकी. ये अतिरिक्त रन बांग्लादेश पर भारी पड़ गए.


3. खराब फील्डिंग: मैच के दूसरे ओवर में ही मुशफिकुर रहीम ने कुसल मेंडिस का कैच टपका दिया. तब कुसल मेंडिस एक रन बनाकर खेल रहे थे. बाद में मेंडिस ने 60 रन जड़कर टीम को जीत की राह दिखाई. इसी तरह रन आउट का भी एक मौका गंवाया गया.


4. एक खिलाड़ी को चार जीवनदान: कुसल मेंडिंस ने इस मैच में 37 गेंद पर 60 रन जड़े. वह 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए. मेंडिस की पारी ने ही श्रीलंका को जीत दिलाई. लेकिन मेंडिस की इस पारी के लिए बांग्ला खिलाड़ी ही जिम्मेदार थे. मेंडिस जब 1 रन पर थे, तब उनका कैच छूटा, जब 27 रन पर थे तब जिस गेंद पर वह आउट हुए वह 'नो बॉल' निकल गई. इसके बाद वह अगले ही ओवर में साफ तौर पर कैच आउट हो गए लेकिन बांग्ला टीम ने रिव्यू नहीं लिया. और आखिरी में बांग्लादेश की टीम ने उन्हें रनआउट करने का मौका भी गंवा दिया.


 5. 19वां ओवर: ढ़ेर सारी गलतियों के बावजूद बांग्लादेश इस मुकाबले को जीतने के करीब थी लेकिन मैच का सेकंड लास्ट ओवर उन पर भारी पड़ गया. श्रीलंका को जीत के लिए 12 गेंद पर 25 रन की दरकार थी और उनके पास केवल 3 विकेट बचे थे. अब बांग्लादेश की ओर से इबादत होसैन गेंदबाजी करने आए और उन्होंने इस ओवर में 17 रन लूटा दिए. यह ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.


यह भी पढ़ें...


Watch: रोहित शर्मा को देख जतिन सप्रू ने पलट दी बात, हिटमैन ने कुछ यूं दिया मजेदार जवाब


US Open 2022: सेरेना ने फेयरवेल मैच का इंतजार बढ़ाया, वर्ल्ड नंबर-2 को हराकर तीसरे राउंड में पहुंची