Asia Cup 2022: यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में शुक्रवार रात को बांग्लादेश और श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) के बीच खेला गया मैच 'करो या मरो' का मुकाबला था. इस मुकाबले में पूरे वक्त बांग्ला टीम श्रीलंका पर हावी रही लेकिन आखिरी में बाजी श्रीलंका के हाथ लगी. श्रीलंका की पारी के 19वां ओवर ने मैच की पूरी दशा और दिशा पलट दी. यह मैच जीतकर अब श्रीलंका सुपर-4 में पहुंच चुका है, वहीं बांग्ला टीम एशिया कप से बाहर हो गई है.
बांग्लादेश ने इस मैच में दमदार बल्लेबाजी की थी. नियमित अंतराल में विकेट गिरने के बावजूद बांग्ला बल्लेबाजों ने रन रेट को धीमा नहीं होने दिया. नतीजा यह हुआ कि बांग्लादेश ने 183 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में श्रीलंका ने भी पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े लेकिन इसके बाद लंकाई बल्लेबाज जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटने लगे. आखिरी 4 ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 43 रन की दरकार थी और उसके 6 विकेट गिर चुके थे. कुल मिलाकर यहां से बांग्लादेश की जीत आसान नजर आ रही थी.
अगले दो ओवर्स (17 और 18वां ओवर) में लंकाई पुछल्ले बल्लेबाजों ने 18 रन बनाए लेकिन एक विकेट और गंवा दिया. अब श्रीलंका को जीत के लिए 12 गेंद पर 25 रन की जरूरत थी और महज 3 विकेट हाथ में थे. मैदान पर बांग्ला खिलाड़ी और स्टेडियम में बांग्ला क्रिकेट फैंस के चेहरों पर मुस्कान साफ दिखाई दे रही थी. लेकिन 19वें ओवर में चीजें अचानक बदल गईं. 19वें ओवर में लंकाई बल्लेबाजों ने 17 रन (2 2 5nb 2 1lb W 1w 4) कूट डाले. यहां बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत होसैन की भी गलती रही. उन्होंने नोबॉल और वाइड में बेवजह रन लूटा दिये. इस ओवर के बाद आखिरी 6 गेंदों में श्रीलंका को महज 8 रन की दरकार रह गई थी, जो उसके बल्लेबाजों ने 3 गेंदों में पूरी कर दी और अपनी टीम को मैच जीता दिया.
अब तक तीन टीमें सुपर-4 में
ग्रुप-बी से अफगानिस्तान टीम पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुकी थी. अब श्रीलंका ने भी इसमें जगह बना ली है. जबकि बांग्लादेश का सफर यहां खत्म हो गया है. उधर ग्रुप-ए से टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच गई है. आज हॉन्ग कॉन्ग और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के बाद सुपर-4 की चौथी टीम भी तय हो जाएगी.
यह भी पढ़ें...