Bangladesh, Asia Cup 2022: बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम बिना किसी हेड कोच के इस बार एशिया कप (Asia Cup 2022) में शिरकत करेगी. टीम के हेड कोच रसेल डोमिंगो (Russell Domingo) को टी20 सेट-अप से हटा दिया गया है. अब वह केवल टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर फोकस रखेंगे. ऐसे में टीम के तकनीकी सलाहकार के रूप में मौजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) का कार्यभार बढ़ेगा. अब वह तकनीकी मदद के साथ ही गेम प्लान में भी टीम की मदद करेंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड BCB) ने सोमवार को यह एलान किया है.


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमूल हसन ने सोमवार को कहा, 'वहां (एशिया कप) कोई हेड कोच नहीं रहेगा. रसेल डोमिंगो अब टी20 सेट-अप का हिस्सा नहीं होंगे. वह वनडे और टेस्ट टीम का पार्ट होंगे. हमारे पास बल्लेबाजी कोच (जैमी सिडॉन्स), स्पिन कोच (रंगाना हेराथ), तेज गेंदबाजी कोच (एलन डोनाल्ड) और फील्डिंग कोच (शेन मैकडरमॉट) होंगे. हमारे पास कप्तान (शाकिब अल हसन) हैं. हमारे पास तकनीकी सहायक (श्रीधरन श्रीराम) भी हैं, जो गेम प्लान देंगे. फिर हमारे पास टीम डायरेक्टर जलाल भाई भी हैं और मैं खुद भी हूं. हमें और क्या चाहिए?'


बांग्लादेश ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज गंवाई थी. इसी के चलते रसेल डोमिंगो को टी20 सेट-अप से बाहर होना पड़ा है. हालांकि डोमिंगो ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कोच रखना एक अच्छा मूव है. 


30 अगस्त को है बांग्ला टीम का पहला मैच
एशिया कप में बांग्लादेश की टीम को ग्रुप-बी में श्रीलंका और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है. ग्रुप से टॉप-2 टीम ही सुपर-4 में पहुंचेगी. बांग्लादेश अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 30 अगस्त को खेलेगा. इसके बाद एक सितंबर को उसके सामने श्रीलंका की चुनौती होगी.


यह भी पढ़ें..


IND vs PAK: 'बुमराह के बिना भारत की गेंदबाजी कमजोर लेकिन शाहीन के बिना पाकिस्तान...', पूर्व पाक क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान 


Watch: धोनी के साथ ट्रेनिंग या सचिन के साथ डिनर? रुतुराज गायकवाड़ ने दिया यह मजेदार जवाब