नसीम शाह ने पहचानने से किया मना तो Urvashi Rautela ने दी सफाई, बोलीं- 'बातें न बनाएं...'
Uravashi Rautela: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह के बयान पर रिएक्शन देते हुए बड़ी बात कही है.
Naseem Shah – Urvashi Rautela: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह इन दिनों भारतीय अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को लेकर काफी चर्चा में हैं. दरअसल, उर्वशी ने एक एडिटेड रोमांटिक रील वीडियो कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसके बाद उर्वशी और नसीम के रिश्ते को लेकर कई तरह की बात उठने लगी थी.
वहीं इस वायरल वीडियो के ऊपर पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि उर्वशी कौन, क्या है, पता नहीं. वहीं अब नसीम के इस बयान के बाद एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए इसपर बड़ी बात कही है.
उर्वशी रौतेला ने दिया बड़ा बयान
नसीम शाह के बयान के बाद एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने बड़ा बयान देते अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में उर्वशी ने कहा है कि ‘कुछ दिन पहले मेरी टीम ने कुछ दिन पहले एक क्यूट वीडियो शेयर किया था, जिसे फैंस ने एडिट किया था. हमें नहीं पता था कि इस वीडियो में और कौन लोग शामिल हैं. मैं मीडिया से निवेदन करती हूं कि इस बारे में कोई खबर न बनाएं. सभी का धन्यवाद, सभी को प्यार’.
नसीम ने कहा था – कौन है उर्वशी
वहीं उर्वशी के पहले पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने उर्वशी के साथ अपने रिश्ते पर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि ‘उर्वशी कौन हैं, क्या है, पता नहीं लोग इस तरह की वीडियो क्यों बना देते हैं. मेरा अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है. मेरा ध्यान अभी बस क्रिकेट पर है और मुझे क्रिकेट खेलना है’. नसीम ने इस तरह का बयान देते हुए उर्वशी और उनके बीच चल रहे रिश्तों की सारी चर्चा पर ब्रेक लगा दिया है.
नसीम बने थे मैच के हीरो
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ बल्ले से कमाल करते हुए 20वें ओवर के आखिरी दो गेंदों में दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को रोमांचक जीत दिलाई थी. उनकी इस पारी और पाकिस्तान के जीत के बाद ही भारतीय टीम एशिया कप से बाहर हो गई थी. वहीं इस मैच में जीत दिलाने के बाद नसीम ने कहा था कि जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मुझे छक्के मारने का विश्वास था. मैं अभ्यास करता हूं छक्के मारने का और मुझे पता था कि वे यॉर्कर फेंकेंगे क्योंकि उन्होंने क्षेत्ररक्षक अंदर खड़े किए हुए थे. मैंने बस कोशिश की और इसे अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल हुए फिट