Asia Cup 2022 Schedule: लंबे इंतजार के बाद सामने आया एशिया कप का पूरा शेड्यूल, 28 अगस्त को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
Asia Cup 2022 Schedule Date: एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात में होगा.
![Asia Cup 2022 Schedule: लंबे इंतजार के बाद सामने आया एशिया कप का पूरा शेड्यूल, 28 अगस्त को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत Asia Cup 2022 Date Schedule Announced India Pakistan Cricket team in Same Pool Asia Cup 2022 Schedule: लंबे इंतजार के बाद सामने आया एशिया कप का पूरा शेड्यूल, 28 अगस्त को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/8e5197f1748b4545180418ed589969091659439634_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia Cup 2022 Updates: लंबे इंतजार के बाद एशिया कप (Asia Cup) का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है. यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू होगा और 11 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. यहां भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) एक ही ग्रुप में रखे गए हैं और इनका मुकाबला 28 अगस्त को शाम 6 बजे होगा. बता दें कि एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो रहा है.
एशिया कप में दो ग्रुप बनाए गए हैं. हर ग्रुप में तीन-तीन टीमें होंगी. ग्रुप-ए में भारत-पाकिस्तान के साथ एक अन्य क्वालीफाई करने वाली टीम होगी. उसी तरह ग्रुप-बी में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ अफगानिस्तान की टीम रखी गई है.
शेड्यूल के मुताबिक, भारत अपना अभियान 28 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू करेगा. इसके बाद भारत का दूसरा मुकाबला 31 अगस्त को होगा. इसके बाद तीन सितंबर से सुपर-4 राउंड में 6 मैच खेले जाएंगे. इनमें टॉप पर रहने वाली दो टीमें 11 सितंबर को फाइनल में भिड़ेंगी.
BCCI सचिव जय शाह ने एशिया कप का शेड्यूल अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'आखिरकार इंतजार खत्म हुआ क्योंकि एशियाई वर्चस्व के लिए 27 अगस्त से मुकाबले शुरू हो रहे हैं. 11 सितंर को फाइनल मैच खेला जाएगा. एशिया कप का यह 15वां संस्करण टी20 वर्ल्ड कप से पहले अहम तैयारी का काम करेगा.'
The wait is finally over as the battle for Asian supremacy commences on 27th August with the all-important final on 11th September.
— Jay Shah (@JayShah) August 2, 2022
The 15th edition of the Asia Cup will serve as ideal preparation ahead of the ICC T20 World Cup. pic.twitter.com/QfTskWX6RD
बता दें कि पहले एशिया कप 2022 श्रीलंका में आयोजित होना था. लेकिन वहां पिछले कुछ हफ्तों से चल रही अस्थिरता के चलते इसे यूएई में शिफ्ट किया गया है. हालांकि आयोजन की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें..
Jeremy Lalrinnunga Profile: 10 साल की उम्र से शुरू कर दिया था अभ्यास, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट की कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)