Dinesh Karthik Bowling Video Viral: भारत और अफगानिस्तान के बीच दुबई में एशिया कप सुपर-4 के पांचवें मुकाबले में दिनेश कार्तिक गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए. अपने 18 साल के इंटरनेशनल करियर में कार्तिक ने पहली बार गेंदबाजी की. उनकी बॉलिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


कार्तिक ने 20वें ओवर में की गेंदबाजी


बता दें कि कप्तान केएल राहुल ने 20वां ओवर दिनेश कार्तिक को दिया. हालांकि, उनके इस ओवर में कुल 18 रन आए. कार्तिक ने पहली गेंद में दो रन दिए. इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्के लगे. फिर चौथी और पांचवीं गेंद पर दो-दो रन आए और छठी गेंद पर कोई रन नहीं आया. इस तरह कार्तिक ने अपने ओवर में 18 रन दिए. 




101 रनों से जीती टीम इंडिया


भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने के बाद 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए थे. भारत के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 122 रन बनाए. वहीं कप्तान केएल राहुल ने भी अर्धशतक जड़ा. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में 111 रन ही बना सकी. गेंदबाजी में भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में एक मेडन के साथ चार रन देकर  5 विकटे चटकाए.




ये भी पढ़ें-


IND vs AFG: विराट ने वाइफ अनुष्का और बेटी वामिका के नाम किया शतक, पहली T20I सेंचुरी जड़ने के बाद कही ये बात


Virat Kohli Century: विराट कोहली के शतक पर आया एबी डिविलियर्स का रिएक्शन, बोले- मुझे पता था...