Asia Cup 2022: 27 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप के लिए क्वालीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. हांगकांग एशिया कप के लिए क्वालिफाई करने वाली छठी टीम बनी है. हांगकांग को भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में जगह मिली है. 31 अगस्त को हांगकांग की टक्कर भारत के साथ होगी.


बुधवार को हुए मुकाबले में हांगकांग ने एशिया कप की मेजबानी कर रहे यूएई को 8 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही हांगकांग की एशिया कप में जगह पक्की हो गई. यह चौथा मौका है जब हांगकांग की टीम एशिया कप में खेलती हुई नज़र आएगी. इससे पहले हांगकांग ने 2004, 2008 और 2018 के एशिया कप में जगह बनाई थी. हालांकि टी20 फॉर्मेट में पहली बार हांगकांग की टीम एशिया कप का हिस्सा होगी. 


हांगकांग के क्वालीफाई करने के साथ ही 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के दोनों ग्रुप की तस्वीर साफ हो गई है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग हैं. वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम है. हांगकांग आईसीसी रैंकिंग में फिलहाल 23वें नंबर की टीम है. बावजूद इसके हांगकांग एशिया कप के लिए लगातार तीन मैच जीतकर क्वालीफाई करने में कामयाब रहा है.


हांगकांग को सभी मैचों में मिली जीत


क्वालीफायर्स राउंड में हांगकांग की टीम ने सिंगापुर के अलावा कुवैत और यूएई को मात दी है. हांगकांग की टीम ने तीन जीत के साथ क्वालीफायर्स राउंड की प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया. कुवैत की टीम चार प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही. वहीं यूएई की टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली. इसके अलावा सिंगापुर की टीम तो क्वालीफायर्स राउंड में एक भी मैच नहीं जीत पाई.


बता दें कि एशिया कप में टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत 28 अगस्त से होने जा रही है. भारत की टक्कर अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के साथ होगी. इसके बाद 31 अगस्तको टीम इंडिया हांगकांग के साथ भिड़ेगी. ग्रुप ए में पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमों को अगले राउंड में जगह मिलेगी.


T20 World Cup: क्या वर्ल्ड कप में विराट कोहली की जगह को है खतरा? 15 सितंबर को होगा बड़ा फैसला