IND vs AFG Telecast Details: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 राउंड के अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हारने के बाद टीम इंडिया (Team India) का अगला मैच अफगानिस्तान से होगा. भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं. इन तीनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. हालांकि, वर्तमान में अफगान टीम शानदार लय में है, ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है.
अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब जादरान, मोहम्मद नबी, हजरतुल्लाह ज़ज़ई और रहमानुल्ला गुरबाज जैसे टी-20 के दमदार खिलाड़ी हैं. इस टीम के पावर हिटर बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल करने की क्षमता रखते हैं. इसके साथ ही टीम में राशिद खान, फजल फारूखी जैसे टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज भी हैं, जो विपक्षी टीम को कम स्कोर पर भी रोक सकते हैं.
इस मुकाबले में टीम इंडिया की कोशिश अपनी पिछली गलतियों को न दोहराते हुए परफेक्ट प्लेइंग-11 उतारने और सही रणनीति के साथ मैच खेलने पर होगी. गौरतलब है कि बैक टू बैक दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग-11 और गेम प्लानिंग को लेकर बहुत सवाल खड़े हो रहे हैं.
कब और कहां होगा यह मुकाबला?
यह मुकाबला 8 सितंबर यानी मंगलवा को शाम 7.30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. भारत ने अपने पिछले चारों मुकाबले भी इसी मैदान पर खेले हैं. इन चार मैचों में भारत को दो में जीत और दो में हार मिली है.
कहां देख सकेंगे लाइव मैच?
यह महामुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट होगा. इसके साथ ही जहां भी DD फ्री डिश कनेक्शन है, वहां डीडी स्पोर्ट्स पर यह मुकाबला लाइव देखा जा सकता है. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध रहेगी. डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें...
Suresh Raina Retires: जब रैना ने 25 गेंद पर जड़ डाले थे 87 रन, एक ओवर में लगाए थे 2 छ्क्के और 5 चौके
Sunil Gavaskar: कोहली के हालिया बयान पर सुनील गावस्कर की दो टूक, 'कैसा मैसेज चाहते थे विराट'