Arshdeep Singh Mohamad Hafiz India vs Pakistan Asia Cup 2022: भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस मैच में कई गलतियां कीं. लेकिन भारत की हार के बाद लोगों ने अर्शदीप सिंह को निशाने पर ले लिया. अर्शदीप ने एक कैच छोड़ दिया था. इस वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज अर्शदीप के समर्थन में उतरे हैं. उन्होंने अर्शदीप को ट्रोल न करने का आग्रह किया है. इस पर हरभजन सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है.


हफीज ने अर्शदीप को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ''मेरा भारतीय टीम के फैंस से आग्रह है कि खेल में सभी गलतियां करते हैं. हम सभी इंसान हैं. कृपया इन गलतियों के लिए किसी को अपमानित नहीं करें.'' वहीं हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, ''अर्शदीप सिंह की निंदा करना बंद कीजिए. कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता है. हमें भारत के खिलाड़ियों पर गर्व है. पाकिस्तान हमने अच्छा खेला. अर्श और टीम को लेकर घटिया बातें शर्मनाक हैं. अर्श गोल्ड हैं.''


बता दें कि रोहित शर्मा ने 18वां ओवर रवि बिश्नोई को दिया. इस ओवर में पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह और आसिफ अली बैटिंग कर रहे थे. रवि लाइन लेंथ को लेकर जूझ रहे थे. वे दो वाइड गेंदें भी फेंक चुके थे. उनकी तीसरी गेंद पर आसिफ ने खराब शॉट खेला, गेंद हवा में थी. थर्ड मैन फील्डर अर्शदीप के पास आसान कैच पहुंचा, लेकिन कैच छूट गया. अर्शदीप कैच को लेकर आश्वस्त थे. लेकिन कैच छूट गया. इस पर रोहित नाराज दिखे. इसके बाद जो हुआ वह सभी ने देखा. भारत की हार के बाद अर्शदीप ट्रोल हुए.










यह भी पढ़ें : Watch: आखिरी पलों में दिलचस्प था पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम का माहौल, मैच जीतते ही ऐसे खुशी से उछल पड़े खिलाड़ी


IND vs PAK Top-10 Meme: मैच हारने के बाद जमकर ट्रोल हुए अर्शदीप, इन खिलाड़ियों पर भी खूब बने मीम