Asia Cup 2022: एशिया कप में रविवार को हुए मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) को 5 विकेट से रोमांचक शिकस्त दी. इस मैच में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 73 रन की साझेदारी ने भारत से जीत छीन ली. आमतौर पर आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले नवाज को इस बार कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने चौथे क्रम पर भेजा. उनका यह प्रयोग सफल भी रहा और नवाज ने 20 गेंद पर 42 रन जड़कर पाक टीम पर से दबाव हटा दिया. मैच के बाद कप्तान बाबर ने नवाज का बल्लेबाजी क्रम बदलने पर जवाब भी दिया.


बाबर ने कहा, 'भारत की ओर से दो लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे, इसलिए मैंने सोचा कि इस वक्त नवाज अच्छा कर सकते हैं. इसीलिए मैंने उन्हें ऊपर भेजा. मैं तो आज ज्यादा कुछ नहीं कर सका लेकिन नवाज और रिजवान की साझेदारी शानदार थी.' बाबर ने इस दौरान अपने गेंदबाजों को भी सराहा. उन्होंने कहा, 'जिस तरह से भारत ने पावरप्ले का उपयोग किया था तो मुझे लगा कि उन्होंने हम पर बढ़त ले ली है लेकिन बाद में हमारे गेंदबाजों ने उन्हें अच्छे से रोका. हमारे स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में अच्छा काम किया.'






रिजवान और नवाज ने दिलाई जीत
इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (28), रोहित शर्मा (28) और विराट कोहली (60) की दमदार पारियों की बदौलत 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने बड़े इत्मिनान से लक्ष्य का पीछा किया. मोहम्मद रिजवान (71) और मोहम्मद नवाज (42) की पारियां अहम रही. पाक टीम ने एक गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल किया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम सुपर-4 राउंड में दूसरे नंबर पर काबिज हो गई है. टीम इंडिया यहां तीसरे पायदान पर हैं. बता दें कि टॉप-2 टीमें ही फाइनल में पहुंचेगी.


यह भी पढ़ें...


Watch: पाकिस्तान के मीम किंग से मिले इरफान पठान, भारत-पाक मैच को लेकर हुई मजेदार बातचीत  


EPL Matchweek 6: चेल्सी और टोटेनहम जीते, सिटी और लिवरपूल के मैच हुए ड्रॉ; आज भी दो मुकाबले