Dubai International Cricket Stadium: एशिया कप (Asia Cup) में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में होगा. यह स्टेडियम यूं तो यूएई में है लेकिन पाकिस्तान के लिए घरेलू मैदान जैसा ही है. यहां सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच पाक टीम ने ही खेले हैं. यहां तक कि रन और विकेट चटकाने में भी यहां पाक खिलाड़ियों का ही बोलबाला है. टी20 फॉर्मेट में इस स्टेडियम से जुड़े खास फैक्ट्स क्या हैं? यहां पढ़ें...
1. यहां सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान ने खेले हैं. पाकिस्तान ने इस मैदान पर 28 मैच खेले हैं. इनमें उसे 16 में जीत और 11 में हार मिली है. इसके उलट भारत ने यहां अब तक महज 4 मैच खेले हैं, जहां टीम को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है.
2. इस मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बाबर आजम ने बनाए हैं. उनके नाम यहां 9 मैचों में 446 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 63.71 और स्ट्राइक रेट 120.21 रहा है. भारत के लिए यहां सबसे सफल बल्लेबाज केएल राहुल रहे हैं. राहुल ने यहां 4 मैचों में 41.66 की बल्लेबाजी औसत और 158.22 की स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए हैं.
3. यहां सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट सोहेल तनवीर ने चटकाए हैं. तनवीर ने यहां 17.50 की बॉलिंग औसत और 7.08 की इकोनॉमी रेट से 22 विकेट लिए हैं. भारत के लिए यहां जसप्रीत बुमराह सबसे बेहतर गेंदबाज साबित हुए हैं. बुमराह ने यहां 11.66 की बॉलिंग औसत और 4.77 के इकोनॉमी रेट से 6 विकेट चटकाए हैं.
4. इस स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल का सर्वोच्च स्कोर 211/3 है. यह स्कोर श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर 2013 में बनाया था. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यहां अब तक केवल 4 बार 200 से ज्यादा स्कोर बन पाया है.
5. इस स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल का न्यूनतम स्कोर 55 रन है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में विंडीज टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी.
6. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में इस स्टेडियम में मार्टिन गुप्टिल ने 56 गेंद पर 93 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. यह इस स्टेडियम का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है.
7. यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन इमाद वसीम के नाम दर्ज है. वसीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सितंबर 2016 में 14 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए थे.
8. यहां सबसे ज्यादा मैच खेलने का व्यक्तिगत रिकॉर्ड पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने नाम दर्ज है. शोएब ने इस मैदान पर 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें...