Asia Cup 2022: यूएई में हो रहे एशिया कप (Asia Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को भिड़ंत होनी है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इससे पहले यह दोनों टीमें एशिया कप में 14 बार भिड़ चुकी हैं. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 13 बार 50-50 ओवर के मुकाबले हुए हैं, जबकि एक मैच टी20 फॉर्मेट में हुआ है. इन सभी मुकाबलों के 10 सबसे ज्यादा रोचक स्टेट्स क्या रहे हैं? यहां पढ़ें..


1. भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले तीनों मुकाबले जीते हैं. भारत ने फरवरी 2016 में टी20 फॉर्मेट में हुए एशिया कप में पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद सितंबर 2018 में हुए दोनों मुकाबलों (वनडे फॉर्मेट) में भी भारत को जीत मिली थी. 


2. पाकिस्तान ने आखिरी बार मार्च 2014 में भारत के खिलाफ एशिया कप में जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान ने यह मैच दो गेंद बाकी रहते एक विकेट से जीता था. शाहिद अफरीदी ने आर अश्विन के ओवर में दो छक्के जड़कर पाक टीम को मैच में जीत दिलाई थी.


3. 27 फरवरी 2016 को हुए मैच में पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ महज 83 रन पर ऑलआउट हो गई थी. यह एशिया कप में पाक टीम का भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर है.


4. पाकिस्तान ने अब तक एशिया कप में तीन बार भारत के खिलाफ 300+ का स्कोर बनाया है. पाक टीम का सर्वोच्च स्कोर 329 रन रहा है. वनडे फॉर्मेट में यह स्कोर बने हैं.


5. विराट कोहली ने 18 मार्च 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी. एशिया कप में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर है.


6. पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद हफीज (105) और नासिर जमशेद (112) ने 18 मार्च 2012 को भारत के खिलाफ एशिया कप के मैच में पहले विकेट के लिए 224 रन की साझेदारी की थी. यह एशिया कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.


7. भारत के अरशद अय्युब ने एशिया कप में 31 अक्टूबर 1988 को पाकिस्तान के खिलाफ 21 रन देकर 5 विकेट झटके थे. यह अब तक किसी भारतीय गेंदबाज का एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बना हुआ है.


8. रोहित शर्मा ने अब तक एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 61.16 की बल्लेबाजी औसत और 92.44 की स्ट्राइक रेट से 367 रन बनाए हैं. वह एशिया कप में पाक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.


9. पाकिस्तान के आकिब जावेद ने 7 अप्रैल 1995 को भारत के खिलाफ एशिया कप मैच में 19 रन देकर 5 विकेट झटके थे. यह एशिया कप में किसी पाक गेंदबाज का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.


10. एशिया कप में अक्टूबर 1988 और अप्रैल 1995 में हुए भारत-पाक मैचों में एक भी छ्क्का नहीं लगा था.


यह भी पढ़ें..


Watch: रियल मैड्रिड को अलविदा कहते वक्त रो पड़े कासेमीरो, 550 करोड़ में हुआ है इस दिग्गज का ट्रांसफर 


World Cup 2023: शिखर धवन और विराट कोहली के लिए खतरे की घंटी है शुभमन गिल का प्रदर्शन, आंकड़े दे रहे गवाही