Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली के फॉर्म पर केएल राहुल का बड़ा बयान, कही ये बात
KL Rahul: एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. इस मैच से पहले भारतीय टीम के उप-कप्तान केएल राहुल ने विराट कोहली के फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है.
KL Rahul On Virat Kohli: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम के उप-कप्तान केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि वह लोगों के कमेंट्स को हम ज्यादा महत्व नहीं देते, वह हमेशा गेम पर अपना फोकस बनाकर रखते हैं. इसके अलावा उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के खराब फॉर्म पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
विराट कोहली का फॉर्म चिंता का सबब नहीं- केएल राहुल
भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल के मुताबिक, वह पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के फॉर्म से चिंतित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने भारत के लिए कई मैच जीते हैं. कोहली हमेशा भारत के लिए मैच जीतने की मानसिकता के साथ उतरते हैं. साथ ही केएल राहुल ने कहा कि हम सब चाहते हैं कि विराट कोहली जल्द से जल्द फॉर्म में वापस आएं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विराट कोहली विश्व स्तरीय खिलाड़ी बाहर से लोग जो कह रहे हैं उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पडे़गा.
28 अगस्त को भारत-पाक मैच
28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. हालांकि, इस मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, शाहीन अफरीदी चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें जब आखिरी बार आमने-सामने हुई थी, उस मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमें आखिरी बार साल 2021 वर्ल्ड कप के दौरान भिड़ी थी.
ये भी पढ़ें-
Ganguly on Kohli: सौरव गांगुली का कोहली के फॉर्म पर बड़ा बयान, कहा- खुद के लिए रन बनाएं विराट