Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान का अगला मुकाबला कब और कहां देखें?
IND vs PAK: एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलेगी.
IND vs PAK Telecast Details: यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup 2022) में ग्रुप-ए के मुकाबले में पाकिस्तान की हॉन्ग कॉन्ग पर जीत ने भारतीय क्रिकेट फैंस को भी खुश कर दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि इस जीत ने भारत-पाक (IND vs PAK) की एक और भिड़ंत तय कर दी. दरअसल, भारतीय टीम अपने दोनों मुकाबले जीतकर पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुकी थी. अब पाकिस्तान भी इस स्टेज में पहुंच गई है. सुपर-4 में हर एक टीम बाकी तीन टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. ऐसे में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी तय हो गया है.
यह मुकाबला 4 सितंबर यानी रविवार को शाम 7.30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. भारत-पाक के बीच पिछला मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था, जहां भारत ने पाक टीम पर 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.
कहां देख सकेंगे लाइव मैच?
यह महामुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट होगा. इसके साथ ही जहां भी DD फ्री डिश कनेक्शन है, वहां डीडी स्पोर्ट्स पर यह मुकाबला लाइव देखा जा सकता है. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध रहेगी. डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
भारत का पलड़ा भारी
इस महामुकाबले में भारत का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. इसके कई कारण हैं. पहली बात तो यह कि भारत ने यहां पिछला मुकाबला जीता है. फिर दूसरी बात यह कि हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी भारत आगे है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 10 टी20 मैच हुए हैं, जिनमें 8 बार भारत को जीत मिली है, जबकि दो मैच पाक ने जीते हैं.
यह भी पढ़ें...
Virat Kohli: रेस्टोरेंट बिजनेस में उतरेंगे विराट, किशोर कुमार के बंगले में खोलेंगे पहला आउटलेट