Priyanka Gandhi India vs Pakistan Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मैच खेला जाएगा. इससे ठीक पहले कांग्रेस की नेत प्रियंका गांधी ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी एक मेमरी को शेयर किया. 


प्रियंका ने कराची में खेले गए एक मैच का जिक्र करते हुए कहा, ''मेरी एक बहुत स्पेशल मेमरी है. मैं कई सालों पहले इंडिया और पाकिस्तान का मैच देखने कराची गई थी. मैं कभी उस क्षण को नहीं भूल सकती, जब इंडिया जीती थी. जितने भी नेता थे चाहे बीजपी के थे या कांग्रेस के थे जो भी मैच देखने गया था सब इतने खुश हुए कि कूदने लग गए. 28 अगस्त को इंडिया-पाकिस्तान का एशिया कप का मैच है. पूरे देश की तरफ, अपनी तरफ से और पूरे परिवार की तरफ से बेस्ट ऑफ लक.'' 


गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच लम्बे वक्त के बाद मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. दुबई में खेले जाने वाले इस मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया है. वहीं इस मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली से भी फैंस को काफी उम्मीद होगी. कोहली इस टूर्नामेंट से पहले ब्रेक पर थे. लेकिन अब वे मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं.


 



यह भी पढ़ें : Sri Lanka vs Afghanistan: श्रीलंका के लिए दो बेहतरीन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, जानें कैसा रहा है रिकॉर्ड


IND vs PAK: विराट से लेकर बाबर तक, भारत-पाक मैच में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें