Asia Cup 2022: आज भारत के सामने होगी श्रीलंका की चुनौती, जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11 से लेकर पिच और मौसम का मिजाज
IND vs SL Asia Cup 2022: एशिया कप में आज भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें शाम 7.30 बजे आमने-सामने होगी.
![Asia Cup 2022: आज भारत के सामने होगी श्रीलंका की चुनौती, जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11 से लेकर पिच और मौसम का मिजाज Asia Cup 2022 IND vs SL Super 4 Match Pitch and Weather Report Possible Playing Eleven Asia Cup 2022: आज भारत के सामने होगी श्रीलंका की चुनौती, जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11 से लेकर पिच और मौसम का मिजाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/06/897a72088f05e29ba005cc55d2d662c11662433918390300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SL Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में आज भारतीय टीम (Team India) सुपर-4 राउंड में अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. पहला मुकाबला पाकिस्तान से हारने के बाद टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला बहुत अहम होगा. इस मुकाबले को जीतकर ही भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रह पाएंगी. दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम सुपर-4 का एक मुकाबला अफगानिस्तान से जीत चुकी है. ऐसे में उसकी कोशिश यह मैच जीतकर फाइनल में अपना स्थान पक्का करने की ओर होगी.
पिच और वेदर रिपोर्ट: भारत और श्रीलंका का यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैदान फिलहाल औंस का इतना प्रभाव नहीं रह गया है. इसके बावजूद यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम लगातार जीत रही है. यहां हुए पिछले 19 में से 17 मुकाबलों में सफलतापूर्वक टारगेट चेज़ हुआ है. पिछले दो मैचों में यहां 180+ स्कोर भी चेज़ हुए हैं. ऐसे में आज भी टॉस निर्णायक भूमिका में होगा. मौसम की बात करें तो दुबई में इस वक्त बहुत गर्मी है. यहां मैच के दौरान भी तापमान 33 डिग्री के आसपास बना रहेगा.
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन: भारतीय टीम में पिछली बार ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई और दीपक हुडा को मौका मिला था. इस बार प्लेइंग इलेवन में फिर से बदलाव संभव है. पंत की जगह कार्तिक ले सकते हैं. वहीं आवेश खान की वापसी भी तय है. उधर, श्रीलंका की टीम में फेरबदल की गुंजाइश कम है.
- टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, आवेश खान.
- श्रीलंका: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पाथुम निसांका, चरित असालंका, भानुका राजपक्षा, धनुष्का गुनाथिलाका, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्षणा, मथिषा पाथिराना, दिलशान मादुशंका.
यह भी पढ़ें...
Asia Cup 2022: सुपर-4 टेबल में तीसरे पायदान पर है भारत, फाइनल में पहुंचने के ऐसे हैं समीकरण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)