Asia Cup 2022: भारत-पाक खिलाड़ियों की बातचीत से उनके सम्मान और दोस्ती का पता चलता है: बाबर आजम
एशिया कप में भारत पाक मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि भारत-पाक खिलाड़ियों की बातचीत से उनके सम्मान और दोस्ती का पता चलता है.
![Asia Cup 2022: भारत-पाक खिलाड़ियों की बातचीत से उनके सम्मान और दोस्ती का पता चलता है: बाबर आजम Asia Cup 2022: India and Pakistan players interaction reflected respect and friendship they enjoy: Babar Azam Asia Cup 2022: भारत-पाक खिलाड़ियों की बातचीत से उनके सम्मान और दोस्ती का पता चलता है: बाबर आजम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/28/ffcd7b468988741543665356dca71f6f1661685879998366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है. दोनों टीमों के बीच जब मैच होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. मैच में भारत-पाक के खिलाड़ी कई दफा एक दूसरे से उलझ जाते हैं. हालांकि, यह सब कुछ मैदान तक ही सीमित रहता है. मैदान के बाहर दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं और कई खिलाड़ी एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. इसका नजारा आपको हाल ही में देखने को मिला था. जब भारतीय टीम के खिलाड़ी पाकिस्तान के चोटिल खिलाड़ी शाहीन अफरीदी से उनका हालचाल लेने पहुंचे थे.
शाहीन से मुलाकात पर बाबर ने कही बड़ी बात
शाहीन अफरीद से मुलाकात पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि जिस तरह से भारतीय टीम के खिलाड़ी गुरुवार को प्रैकटिस सेशन के दौरान शाहीन शाह अफरीदी से मिले और उनका समर्थन किया यह देखकर मैं काफी प्रभावित हुआ. खिलाड़ियों के एक दूसरे से मिलने के दृश्य दिल को छू लेने वाले थे. हालांकि मैच के दिन सबकुछ एक तरफ रखा जाएगा और दोनों टीम के प्लेयर्स एक दूसरे पर हावी होने के प्रयास से मैदान पर उतरेंगे.
शाहीन को करेंगे मिस
बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी के चोट पर कहा कि चोटें खेल का हिस्सा हैं और हमें इसे स्वीकार करना होगा.हमें उन युवा गेंदबाजों पर भरोसा है जिन्होंने लगातार अच्छा खेला है.हम उस दिन अपना 100% देना चाहते हैं.शाहीन बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं और उनकी आक्रामकता बेजोड़ है.वह पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व करता है.तो हम निश्चित रूप से उसे मिस करेंगे.
बाबर ने कहा कि हमारी प्लेइंग इलेवन तैयार है और हम कल इसका खुलासा करेंगे. हम भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन उतारने का वादा करते हैं. हम विनम्र बने रहने और टीम के हर खिलाड़ी का समर्थन करेंगे. हमारा लक्ष्य हमेशा पिच पर अपना शत-प्रतिशत देना होता है और परिणाम भी उसी के अनुसार आएगा.
यह भी पढ़़ें:
IND vs PAK: सिर्फ बाबर आज़म ही नहीं, इन 5 पाक खिलाड़ियों से भी टीम इंडिया को रहना होगा सावधान
Watch: वायरल हो रहा रोहित शर्मा का वीडियो, फैन से बोल रहे हैं, 'सीरीज तो खत्म होने दे मेरे भाई'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)