Team India Asia Cup 2022 Shikhar Dhawan KL Rahul: एशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है. इसके दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए थे. लेकिन वे 12 रन बनाकर आउट हो गए थे. अगर टी20 मैचों के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डालें तो इसमें शिखर धवन टॉप पर हैं.


टी20 फॉर्मेट के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में धवन टॉप पर हैं. उन्होंने 37.82 के औसत के साथ 832 रन बनाए हैं. इस दौरान धवन का स्ट्राइक रेट 124.18 का रहा. इस मामले में शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं. गिल ने 819 रन बनाए हैं. गिल का औसत 40.95 रहा. केएल राहुल 766 रनों के साथ तीसरे स्थान हैं. उनका 63.83 का औसत रहा.


गौरतलब है कि भारत ने अपनी ओपनिंग जोड़ी के लिए कई खिलाड़ियों को आजमाया है. इसमें रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. एशिया कप 2022 के पहले मैच में भारत के लिए राहुल और रोहित ने ओपनिंग की. लेकिन यह जोड़ी पहले मैच में सफल नहीं रही. भारत अगला मैच हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेलेगा. इस मुकाबले में भारत किसी अन्य जोड़ी को आजमा सकता है.


एशिया कप के लिए भारत ने सूर्यकुमार यादव समेत कई नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है. इसमें दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और रवि बिश्नोई का नाम शामिल है. भारत हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ दीपक हुड्डा को मौका  दे सकता है.


यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022: KL Rahul के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ जीरो पर हुए थे आउट


Shubman Gill-Sara Ali Khan: सारा अली खान के साथ डिनर करने पहुंचे शुभमन गिल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल