Asia Cup 2022: एशिया कप में रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को भारत के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन को हार की वजह माना है. बाबर आजम हालांकि अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हैं. पाकिस्तान के लिए हालांकि अगले राउंड में पहुंचने की संभावना कायम है.


पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर 147 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी खराब ही रही. लेकिन अंत में टीम इंडिया 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल करने में कामयाब रही.


पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम 10, 15 रन पीछे रह गई. उन्होंने कहा, ''हमने मैच में अपने तेज गेंदबाजों के दम पर वापसी भी की लेकिन हम 10 . 15 रन पीछे रह गए थे. हार्दिक ने बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलाई.''


महामुकाबला होने की संभावना


बाबर आजम ने नसीम शाह के प्रदर्शन की सराहना की. पाक कप्तान ने कहा, ''हमारे निचले क्रम ने अच्छा स्कोर करने की पूरी कोशिश की. हमारी कोशिश गेम को ज्यादा आगे तक ले जाने की थी. हम प्रेशर बनाने की कोशिश कर रहे थे. नसीम शाह युवा है और उन्होंने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की.''


पाकिस्तान की टीम के पास हालांकि अभी अगले राउंड में जगह बनाने का मौका है. पाकिस्तान की टीम अगर अपने अगले मैच में हांगकांग को हराने में कामयाब हो जाती है तो अगले राउंड में उसकी जगह लगभग पक्की है. वहीं टीम इंडिया ने पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हराकर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है. अगले राउंड में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिल सकती है. इतना ही नहीं फाइनल में भारत और पाक का महामुकाबला होने की संभावना भी है.


IND vs PAK: सांसें रोक देने वाले मैच में टीम इंडिया ने मारी बाज़ी, हार्दिक पांड्या ने गेंद के बाद बल्ले से भी किया कमाल