Asia Cup 2022 IND vs PAK: एशिया कप 2022 का 27 अगस्त से आगाज होगा. इसका पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मैच 28 अगस्त को आयोजित होगा. इसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने हाल ही में फैन्स को इसको लेकर बड़ी खुशखबरी दी है. एशिया कप के टिकट्स की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी.


एशियन क्रिकेट काउंसिल ने ट्विटर के जरिए टिकट के बुकिंग की तारीख को लेकर जारी की. काउंसिल ने ट्वीट में वेबसाइट का लिंक भी दिया है, जिसके जरिए टिकट बुक किए जा सकेंगे. इसकी शुरुआत 15 अगस्त से होगी. फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार है. उम्मीद है कि बुकिंग शुरू होने के कुछ ही समय बाद भारत-पाकिस्तान मैच की सभी टिकट्स बिक जाएंगी.


गौरतलब है कि टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त को होगा. जबकि इसका फाइनल मैच 11 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. इससे पहले सुपर फोर के 6 मुकाबले खेले जाएंगे. सुपर फोर का पहला मैच शारजहां में 3 सितंबर को आयोजित होगा. जबकि इसका आखिरी मैच फाइनल से दो दिन पहले 9 सितंबर को खेला जाएगा. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. सुपर फोर के पहले मैच को छोड़कर बाकी सभी मुकाबले दुबई में ही आयोजित होंगे.






यह भी पढ़ें : Rakesh Jhunjhunwala के निधन पर Virender Sehwag ने दी श्रद्धांजलि, देखें ट्वीट में क्या लिखा


Team India के लिए अब तक लकी साबित रहे हैं Deepak Hooda,डेब्यू के बाद खेले हर मैच में मिली जीत