Asia Cup 2022: मोहम्मद कैफ ने कोहली के प्रदर्शन पर दी प्रतिक्रिया, बताया कैसे फॉर्म में लौटे विराट
Virat Kohli India vs Pakistan: विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. मोहम्मद कैफ ने उनके परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
Virat Kohli India vs Pakistan Asia Cup 2022 : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ उपयोगी पारी खेली थी. इसके बाद हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़ा. कोहली इससे पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. मोहम्मद कैफ ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है. कैफ ने बताया कि कोहली कैसे अपनी फॉर्म में लौटे हैं.
मोहम्मद कैफ ने कोहली की तारीफ की. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक कैफ ने कहा, ''कोहली का यह अच्छा कैमबैक है. जब कोहली रन नहीं बना पा रहे थे लोग उनके लिए दुआएं कर रहे थे. लोग चिंतित थे, लेकिन दुखी कोई नहीं था. हर किसी को यकीन है कि वे एक अच्छे बैट्समैन हैं.''
उन्होंने कहा, ''कोहली काफी वक्त से फॉर्म में नहीं थे. लेकिन वे कभी भी लय के बिना नहीं दिखे. वे आईपीएल में भी खेले. इसमें उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 72 रनों की नाबाद पारी खेली. वे तब भी लय में थे. उन्होंने वापसी के लिए नए शॉट तलाश किए हैं. यह उनकी वापसी में मददगार रहा है. अच्छी बात यह है कि वे फॉर्म में लौट आए हैं.''
गौरतलब है कि कोहली ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ नाबाद 59 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 44 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और एक चौका लगाया था. जबकि इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 35 रनों की पारी खेली थी. कोहली ने इस दौरान 34 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्का लगाया था.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: Rahul Dravid ने 4 अक्षरों के शब्द को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलने से कर दिया था मना, जानें क्यों हंस पड़े सब
Watch: पाकिस्तान के मीम किंग से मिले इरफान पठान, भारत-पाक मैच को लेकर हुई मजेदार बातचीत