SL vs BAN: एशिया कप में गुरुवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाते हुए 2 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 2 बॉल रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया. श्रीलंका के ओर से ओपनर कुशल मेंडिस ने 60 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं कप्तान दासुन शनाका ने भी शानदार 45 रन की पारी खेली. वहीं बांग्लादेश के हार पर एक मासूम के रोने का वीडियो वायरल हो रहा है.
बांग्लादेश के हार पर टूटा मासूम का दिल
वहीं करो या मरो के मुकाबले में बांग्लादेश के हार के बाद एक मासूम फैन का वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल यह नन्हा फैन बांग्लादेश के हार के बाद रोने लगा. वहीं मैच के बाद इस फैन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं मासूम के रोने के इस वीडियो में एक महिला उसकी आंसू पोछते हुए नजर आ रही है.
बांग्लादेश ने दिया था 184 रनों का लक्ष्य
एशिया कप के पांचवें मैच में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे. बांग्लादेश के लिए अफीफ हुसैन ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. वहीं मेहंदी हसन मेराज ने 38 और महमूदुल्लाह रियाद ने 27 रन बनाए.बांग्लादेश ने एक समय सिर्फ 87 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद अफीफ हुसैन और महमूदुल्लाह रियाद ने 57 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला. फिर अंत में मोसद्दक हुसैन ने 9 गेंदों में 24 और तस्कीन अहमद ने 6 गेंदों में 11 रन बनाकर अपनी टीम को बेहद मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया.
अब तक तीन टीमें सुपर-4 में
ग्रुप-बी से अफगानिस्तान टीम पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुकी थी. अब श्रीलंका ने भी इसमें जगह बना ली है. जबकि बांग्लादेश का सफर यहां खत्म हो गया है. उधर ग्रुप-ए से टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच गई है. आज हॉन्ग कॉन्ग और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के बाद सुपर-4 की चौथी टीम भी तय हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Hardik Pandya ने बेटे अगस्त्य के साथ पोस्ट किया खूबसूरत फोटो, लिखा- एवरीथिंग आई डू, आई डू...
Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया एक दूसरे का नाम, पोस्ट वायरल