Babar Azam on his poor form: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन जारी है. एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में भारत को हराने के बाद इस टीम ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को हराया. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच गई है, जबकि टीम इंडिया और अफगानिस्तान का इस टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया. एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की टीम होगी. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा.
ऐसा कहीं लिखा नहीं है कि मैं हर मैच में रन बनाउंगा- बाबर आजम
दरअसल, एशिया कप 2022 में पाकिस्तान टीम मैच तो जीत रही है, लेकिन कप्तान बाबर आजम लगातार बल्लेबाजी में फ्लॉप हो रहे हैं. एशिया कप 2022 शुरू होने से पहले बाबर आजम बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग्स में टॉप पर थे, लेकिन अब पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टॉप पर हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने खराब फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कहीं लिखा नहीं है कि मैं हर मैच में रन बनाउंगा. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में पाकिस्तानी कप्तान और बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में नबर-1 बल्लेबाज बाबर आजम लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
एशिया कप 2022 में खामोश रहा है पाकिस्तानी कप्तान का बल्ला
एशिया कप 2022 में बाबर आजम के प्रदर्शन की बात करें तो इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ पहले मैच में 9 गेंदों पर 10 रन बनाए थे. जबकि हांगकांग के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी कप्तान 8 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, भारत के खिलाफ सुपर-4 राउंड में बाबर आजम ने 10 गेदों पर 14 रन बनाए. जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ बाबर आजम बिना कोई रन बनाए पहली गेंद पर आउट हो गए. इस तरह पाकिस्तानी कप्तान का खराब फॉर्म टीम मैनेजमेंट और फैंस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. हालांकि, पाकिस्तानी फैंस अपने कप्तान से फाइनल मैच में बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे होंगे.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2022: पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में था तनाव का माहौल, कप्तान बाबर आजम ने किया खुलासा