Asia Cup 2022: KL Rahul के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ जीरो पर हुए थे आउट
KL Rahul Asia Cup 2022: टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ जीरो पर आउट हो गए थे. भारत यह मैच 5 विकेट से जीता था.
![Asia Cup 2022: KL Rahul के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ जीरो पर हुए थे आउट Asia Cup 2022 KL Rahul Most Ducks for India in T20I Since 2021 India vs Pakistan Asia Cup 2022: KL Rahul के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ जीरो पर हुए थे आउट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/cb4424790bbaa94a306dcf1a23e1110c1661862699328344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KL Rahul Asia Cup 2022 India vs Pakistan : एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. लेकिन इस मुकाबले में केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए. वे पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए. राहुल के आउट होते ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. राहुल ने चोट के बाद मैदान पर हाल ही में वापसी की है. लेकिन वे रन बनाने में सफल नहीं हुए.
राहुल को पाकिस्तान के गेंदबाज नसीम शाह ने जीरो पर आउट कर दिया. राहुल टीम इंडिया के लिए 2021 से अब तक टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीरो पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वे 2021 के बाद अब तक 3 बार टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीरो पर आउट हुए हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर दो-दो बार आउट हुए हैं.
राहुल पाकिस्तान से पहले इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टी20 मैच में जीरो पर आउट हुए थे.इंग्लैंड टीम 2021 में भारत दौरे पर आई थी. ये मुकाबले 14 और 16 मार्च को खेले गए थे. हालांकि उन्होंने 2021 में ही न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतक भी लगाए.
गौरतलब है कि केएल ने अभी तक 57 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1831 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 2 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 110 रन रहा. उन्होंने 73 छक्के और 164 लगाए हैं. उनका अब तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है.
यह भी पढ़ें : Umesh Yadav ने प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने से पहले पुलिस के लिए भी दिया था एग्जाम, जानें सलेक्ट होने पर क्यों छोड़ा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)