Social Media Reactions On Virat Kohli: विराट कोहली ने तकरीबन 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाया है. दरअसल, भारतीय टीम एशिया कप 2022 का अपना आखिरी मैच खेल रही है. इस मैच में टीम इंडिया का सामने अफगानिस्तान है. एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए. विराट कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की पारी खेली.


सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं फैंस


अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 12 चौके और 6 छक्के लगाए. पूर्व भारतीय कप्तान के इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश हैं और लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही विराट कोहली ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. गौरतलब है कि विराट कोहली ने तकरीबन 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शकर लगाया है. इससे पहले उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था.


जिगू नामक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि शतक लगाने के बाद विराट कोहली का चेहरा देखने लायक है. बहुत बढ़िया, शानदार बल्लेबाजी.






वहीं, गोपाल लिखते हैं कि एशिया कप 2022 में हमारे लिए बस एक सकारात्मक बातें रही, किंग का 71 वां शतक...



आर्थव कहते हैं कि आखिर वह लम्हा आ ही गया, जिसका फैंस को इंतजार था






प्रयाग लिखते हैं कि शानदार बल्लेबाजी, किंग इज बैक...

















अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 13 रनों का टार्गेट


वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 213 रनों का लक्ष्य रखा है. विराट कोहली के अलावा ओपनर केएल राहुल ने भी शानदार पारी खेली. केएल राहुल ने 41 गेदों पर 62 रनों का योगदान दिया. भारतीय कप्तान ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के जड़े. खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान की टीम 1.4 ओवर के बाद 1 विकेट पर 2 रन बना चुकी है. ओपनर हजरतुल्लाह जजई को भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बनाया.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2022: अफगानिस्तान के हारने पर अमित मिश्रा का पाकिस्तानी अभिनेत्री को करारा जवाब, पूर्व भारतीय खिलाड़ी का ट्वीट वायरल


IND vs AFG Score Live: भारत ने अफगानिस्तान को दिया 213 रनों का लक्ष्य, कोहली ने जड़ा टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक