Asia Cup 2022 Live Broadcast & Streaming: एशिया कप 2022 का आगाज हो गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा. ये टुर्नामेंट देखने वाले फैंस की तादाद नया कीर्तिमान बनाने वाला है. भारत और पाकिस्तान की टीमें जब आमने-सामने होंगी, मैच को 132 देशों के फैंस लाइव देख सकेंगे. हालांकि, भारत-पाकिस्तान के अलावा बाकी देशों के मैचों को भी 132 देशों में देखा जाएगा. इस तरह यह टूर्नामेंट लाइव ब्रॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग देखने वाले फैंस के लिहाज से नया रिकार्ड बनाएगा.


भारत में एशिया कप 2022 के मैचों को स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकेगा. वहीं, Disney+ Hotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा. वहीं, कमेंटेटर्स की बात करें तो एशिया कप 2022 में रवि शास्त्री, इरफान पठान, गौतम गंभीर, रसेल अर्नोल्ड, दीप दासगुप्ता, स्कॉट स्टायरिस, संजय मांजरेकर, वसीम अकरम, वकार यूनुस, अतहर अली खान कमेन्ट्री बॉक्स में दिखेंगे.


यहां देखें एशिया कप 2022 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग



  • भारत: स्टार स्पोर्ट्स, डिज्नी+हॉटस्टार, डीडी स्पोर्ट्स

  • पाकिस्तान: पीटीवी स्पोर्ट्स, टेन स्पोर्ट्स. दारज़ और तपमाडी पर लाइव स्ट्रीमिंग

  • बांग्लादेश: गाज़ी टीवी (जीटीवी)

  • ऑस्ट्रेलिया: फॉक्स स्पोर्ट्स

  • न्यूजीलैंड: स्काई स्पोर्ट्स

  • दक्षिण अफ्रीका: सुपरस्पोर्ट नेटवर्क

  • यूएसए, कनाडा, उत्तरी अमेरिका: विलो टीवी

  • यूके: स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क

  • मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र: ओएसएन स्पोर्ट्स क्रिकेट एचडी

  • अफगानिस्तान: एरियाना टीवी

  • कैरेबियन: फ्लो टीवी

  • यप टीवी: एशिया कप 2022 ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, महाद्वीपीय यूरोप, मलेशिया, जापान, दक्षिण पूर्व एशिया में लाइव (सिंगापुर को छोड़कर)


ये भी पढ़ें-


Disney Star ने 4 सालों के लिए किया ICC के साथ करार, फैंस देख सकेंगे मेंस और वीमेंस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग


IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही 'शतक' पूरा करेंगे कोहली, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय