Asia Cup 2022 Pakistan Squad: पाकिस्तान टीम ने चोट के चलते बाहर हुए शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की जगह मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) को अपनी टीम में शामिल किया है. 22 साल के इस तेज गेंदबाज ने दो महीने पहले ही मैदान में वापसी की है. दरअसल, बॉलिंग एक्शन सही नहीं होने के चलते उन्हें पिछले कुछ महीने क्रिकेट से दूर होना पड़ा था. बॉलिंग एक्शन बदलने के बाद ही उन्हें क्रिकेट खेलने की परमिशन मिल पाई थी.


इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग के एक मैच के दौरान मोहम्म्द हसनैन का बॉलिंग एक्शन गलत पाया गया था. इसके बाद जांच में भी उनके एक्शन को गलत पाए जाने के बाद ICC ने उनके क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी थी. अपने बॉलिंग एक्शन में सुधार के बाद हसनैन ने क्रिकेट में वापसी की. फिलहाल वह इंग्लैंड में चल रहे 'दी हंड्रेड' टूर्नामेंट में ओवल इंविंसिबल की ओर से खेल रहे हैं. वह सीधे यूएई में पाक टीम को जॉइन करेंगे.


मोहम्मद हसनैन ने अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 30.70 की बॉलिंग औसत और 7.90 की इकोनॉमी रेट के साथ 17 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. 


4 से 6 हफ्ते क्रिकेट से दूर रहेंगे शाहीन
शाहीन अफरीदी को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ हुए टेस्ट मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी. इस चोट के बाद से ही वह मैदान से बाहर हैं. चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाने के कारण उन्हें एशिया कप की स्क्वाड से बाहर होना पड़ा. वह अगले 4-6 हफ्ते क्रिकेट से दूर ही रहेंगे. 


एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन.


यह भी पढ़ें..


IND vs ZIM: 'ओलोंगा की उस गेंद पर आउट होने के बाद ठीक से सो तक नहीं पाए थे सचिन', पूर्व क्रिकेटर ने सुनाया 24 साल पुराना किस्सा 


English Premier League: एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने हैरी केन, सर्जियो एग्वेरो को छोड़ा पीछे