Asia Cup 2022: मोहम्मद रिजवान ने टी20 में पूरे किए 5 हजार रन, ऐसा करने वाले बने 7वें पाकिस्तानी
एशिया कप के छठे मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी के साथ उन्होंने टी20 करियर में 5 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं.
![Asia Cup 2022: मोहम्मद रिजवान ने टी20 में पूरे किए 5 हजार रन, ऐसा करने वाले बने 7वें पाकिस्तानी Asia Cup 2022: Mohammad Rizwan becomes 7th Pakistan batter to score 5000 T20 runs Asia Cup 2022: मोहम्मद रिजवान ने टी20 में पूरे किए 5 हजार रन, ऐसा करने वाले बने 7वें पाकिस्तानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/4cddd10689c243ba8ac2bc84bebe5fc71662137229024143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammad Rizwan: एशिया कप में आज पाकिस्तान और हांगकांग के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जा रहा है. वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इतिहास रच दिया है. दरअसल, मोहम्मद रिजवान ने अपने टी20 करियर में 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं. रिजवान इस मुकाम पर पहुंचने वाले 7वें पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं.
रिजवान ने पूरे किए 5 हजार टी20 रन
एशिया कप में आज हांगकांग के खिलाफ मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपने 5 हजार टी20 रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले सातवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह मुकाम शोएब मलिक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, कामरान अकमल, उमर अकमल और अहमद शहजाद ने हासिल किया था. अब रिजवान भी इस लिस्ट में जुड़ गए हैं. वहीं रिजवान ने आज हांगकांग के खिलाफ भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए. 57 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से शानदार 78 रन की पारी खेली.
हांगकांग को दिया 194 रनों का लक्ष्य
एशिया कप 2022 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए ओपनर खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन पारी खेली. फखर जमान ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने अर्धशतक लगाया. हॉन्ग कॉन्ग के लिए एहसान खान ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 2 विकेट झटके. एहसान के अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाक टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए रिजवान और कप्तान बाबर आजम ओपनिंग करने आए. बाबर महज 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एहसान खान ने पवेलियन भेजा. इसके बाद फखर जमान और रिजवान के बीच अच्छी साझेदारी हुई. जमान ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
बेहतरीन पारी के बाद नाबाद रहे रिजवान
रिजवान बेहतरीन पारी के बाद नाबाद रहे. उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन बनाए. इस दौरान रिजवान ने 6 चौके और एक छक्का लगाया. खुशदिल ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने महज 15 गेंदों में 35 रन बना डाले. इस दौरान खुशदिल ने 5 छक्के जड़े.
यह भी पढ़ें:
Asia Cup 2022: बांग्लादेश की हार पर मासूम का टूटा दिल, रोते हुए वीडियो हुआ वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)