Asia Cup: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मोहम्मद शमी का किया समर्थन, कहा- वह भारत के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा कि वह इंडियन टीम के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.
Irfan Pathan Praises Mohammad Shami: एशिया कप सुपर फोर में भारतीय टीम ने अबतक निराशाजनक प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम सुपर फोर राउंड के दोनों मुकाबले पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के हाथों हार गई है. वहीं इन दोनों हार के बाद भारतीय टीम का एशिया कप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म कर दी है. वहीं भारतीय टीम में इस वक्त तेज गेंदबाजी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं इन्हीं सवालों के बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की है.
शमी सबसे बेहतर विकल्प
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए इरफान पठान ने कहा कि भारतीय टीम पांच गेंदबाजों के साथ उतरी पर उन्हें परिणाम वैसे नहीं मिले जैसी उन्हें उम्मीद थी. टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए मुझे लगता है कि मोहम्मद शमी से अच्छा विकल्प भारतीय टीम के लिए कोई नहीं होगा. पठान ने कहा कि ऐसे कई गेंदबाज हैं जिन्होंने हाथ खड़े कर दिए हैं, विकल्प हैं, लेकिन वे युवा और अनुभवहीन हैं. अगर आप अनुभव और फॉर्म को देखें तो मोहम्मद शमी सबसे आगे हैं.
रवि शास्त्री ने भी किया शमी का समर्थन
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी मोहम्मद शमी का समर्थन किया और कहा कि जब आपको जीत की जरूरत होती है तो आपको बेहतर तरीके से तैयारी करनी होती है. मुझे लगता है टीम का चयन थोड़ा और बेहतर हो सकता था. खासकर तेज गेंदबाजों के विषय में. आप यहां की परिस्थितियां जानते हैं. स्पिनर्स के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं होता. मैं बहुत हैरान हूं कि आप यहां केवल चार तेज गेंदबाज (हार्दिक पांड्या को मिलाकर) के साथ आए. आपको एक और की जरूरत थी. मोहम्मद शमी जैसा गेंदबाज जो घर बैठकर अपनी एड़ियों को ठंडा कर रहे हैं, वह यहां होने चाहिए थे.
यह भी पढ़ें: