Asia Cup 2022: इस भारतीय खिलाड़ी को मिले हैं सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड, रन मशीन है ये बल्लेबाज
Team India Aisa Cup: एशिया कप में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन रहा है. पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना भी इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.
![Asia Cup 2022: इस भारतीय खिलाड़ी को मिले हैं सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड, रन मशीन है ये बल्लेबाज Asia Cup 2022 most man of the match awards Virat Kohli Suresh Raina Team India Asia Cup 2022: इस भारतीय खिलाड़ी को मिले हैं सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड, रन मशीन है ये बल्लेबाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/f7e88833830ffa77aa28b5d1b40474201660701445878344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India Aisa Cup 2022 Virat Kohli IND vs PAK: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है. इसमें भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है, जो कि 28 अगस्त को खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. एशिया कप में कई भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो पूर्व कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर हैं. जबकि सुरेश रैना दूसरे नंबर पर हैं.
कोहली एशिया कप में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 5 बार यह अवॉर्ड जीता है. जबकि सुरेश रैना को 3 बार यह अवॉर्ड मिला है. पूर्व भारतीय क्रिकेट नवजोत सिंह सिद्धू को भी तीन बार यह अवॉर्ड मिला है. कोहली और रैना इस टूर्नामेंट में रन मशीन की तरह खेले हैं. इन दोनों ने ही भारतीय टीम के लिए कई अहम पारियां खेलीं और जीत दिलाई है. कोहली से एक बार फिर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
गौरतलब है कि कोहली का एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने वनडे और टी20 फॉर्मेट में कमाल की बैटिंग की है. कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 61.30 के औसत के साथ 613 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने टी20 फॉर्मेट में 76.5 के औसत के साथ 153 रन बनाए हैं. विराट लम्बे टाइम से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया और अब एशिया कप से मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs ZIM 2022: केएल राहुल की कप्तानी पर शिखर धवन का बड़ा बयान, कही ये बात
Video: इमरान ताहिर ने विकेट लेने के बाद रोनाल्डो के इस खास अंदाज में मनाया जश्न, देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)