Asia Cup 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे भुवनेश्वर कुमार, टॉप 5 में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी
Asia Cup 2022 Most Wickets: एशिया कप 2022 का खिताब श्रीलंका ने अपने नाम कर लिया. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम रहा.
Asia Cup 2022 Most Wickets Bhuvneshwar Kumar Wanindu Hasaranga: एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. भारत इस टूर्नामेंट के सुपर फोर के दो मैच हारने के साथ ही बाहर हो गया था. लेकिन उसके खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भुवनेश्वर कुमार पहले नंबर पर रहे. जबकि विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे. भुवी की बात करें तो उन्होंने कुल 11 विकेट झटके.
भुवनेश्वर टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने एशिया कप 2022 के 5 मैचों में 11 विकेट झटके. इस मामले में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 6 मैचों में 9 विकेट लिए. पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज 8 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर रहे. नवाज के साथ-साथ शादाब खान और हैरिस रउफ ने भी 8-8 विकेट लिए. अफगानिस्तान के गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने 7 विकेट हासिल किए.
अगर इस टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलिंग की फिगर की बात करें तो यह रिकॉर्ड भी भुवी के नाम रहा. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवरों में महज 4 रन देकर 5 विकेट झटके थे. जबकि पाकिस्तान के शादाब खान इस मामले में दूसरे स्थान पर रहे. शादाब ने 2.4 ओवरों में 8 रन देकर 4 विकेट लिए थे. पाकिस्तान ने यह मैच हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेला था. तीसरा स्थान भी भुवनेश्वर के नाम रहा. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 26 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज :
- भुवनेश्वर कुमार - 11 विकेट
- वानिंदु हसरंगा - 9 विकेट
- मोहम्मद नवाज - 8 विकेट
- शादाब खान - 8 विकेट
- हैरिस रउफ - 8 विकेट
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बने मोहम्मद रिजवान, जानें किस नंबर पर रहे कोहली3