Pakistan vs Afghanistan Asia Cup 2022: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच के लिए पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है. वहीं अफगानिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. अफगानिस्तान ने फरीद अहमद मलिक और अजमतुल्लाह ओमरजई को मौका दिया है. पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में भारत को 5 विकेट से हराया था.


एशिया कप के सुपर फोर में पाकिस्तान का यह दूसरा मैच है. अगर टीम यह मैच जीत जाती है तो उसके फाइनल में पहुंचने का रास्ता आसान हो जाएगा. अगर उसे अफगानिस्तान ने हरा दिया तो यह भारत के लिए अच्छा हो जाएगा. पाकिस्तान ने सुपर फोर के अपने पहले मैच में भारत को 5 विकेट से हराया था. इस मुकाबले में हार के बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था.


अफगानिस्तान की बात  करें तो उसने अपने दोनों ग्रुप मैचों में जीत दर्ज की थी. इसके बाद उसे सुपर फोर के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने इस मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब वह पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में है. इस मैच में अगर अफगानिस्तान जीत दर्ज करता है तो यह भारत के लिए बेहतर होगा.


अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी


पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह


यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022: Arshdeep Singh को भला-बुरा कहने वाले लोगों को देख लेने चाहिए ये आंकड़े, भुवनेश्वर से भी बेहतर रहा इकॉनमी रेट.


Asia Cup 2022: Arshdeep Singh को शख्स ने कह दी भड़काऊ बात, इसके बाद जो स्टाफ ने किया वह वीडियो में देखें