PAK vs HK Match Preview: यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में आज पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग (PAK vs HK) आमने-सामने होंगे. दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट का एक-एक मैच गंवा चुकी हैं. दोनों टीमों को भारत के हाथों शिकस्त झेलना पड़ी थी. ऐसे में आज का मुकाबला इन दोनों टीमों के लिए ही बेहद खास होगा. यहां जीतने वाली टीम टूर्नामेंट के अगले चरण में पहुंचेगी, वहीं हारने वाली टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा.
पाकिस्तान की टीम ने इस साल अब तक केवल दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और दोनों में ही उसे हार मिली है. हालांकि इसके बावजूद हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ उसका पलड़ा भारी रहेगा. पाकिस्तान के पास टी20 फॉर्मेट के दो दिग्गज बल्लेबाज (बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान) मौजूद हैं. गेंदबाजी में भी पाक टीम के पास युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है. हालांकि हॉन्ग कॉन्ग ने भी अपने पिछले मैच में भारत के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया था, ऐसे में कहा जा सकता है कि मुकाबले में कुछ हद तक टक्कर देखने को मिल सकती है. हॉन्ग कॉन्ग की टीम में सबसे ज्यादा नजर बाबर हयात पर होगी. वह इस वक्त अच्छी लय में है. भारत के खिलाफ भी उन्होंने अच्छे शॉट्स लगाए थे.
शारजाह की पिच का मिजाज और वेदर अपडेट्स
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की विकेट गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार रहती है. यहां स्पिनर्स हावी रहते हैं. पिछले एक साल में यहां खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 143 से कम रहा है. हालांकि यहां की बाउंड्रीज काफी छोटी हैं. ऐसे में अगर बल्लेबाज कुछ देर टिक जाए तो वह धमाल भी मचा सकते हैं. शारजाह का मौसम इन दिनों बेहद गर्म है. मैच के दौरान भी तापमान 30 डिग्री से ऊपर बना रहेगा.
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदील शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, शाहनवाज दाहानी.
हांगकांग: निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, यास्मिन मुर्तजा, किनचित शाह, स्कॉट मैक्किनी, हारून अरशद, एजाज खान, जीशान अली, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद घाजनफार.
यह भी पढ़ें...
Watch: रोहित शर्मा को देख जतिन सप्रू ने पलट दी बात, हिटमैन ने कुछ यूं दिया मजेदार जवाब
US Open 2022: सेरेना ने फेयरवेल मैच का इंतजार बढ़ाया, वर्ल्ड नंबर-2 को हराकर तीसरे राउंड में पहुंची