Pakistan Asia Cup 2022 Shaheen Afridi: एशिया कप 2022 यूएई में खेला जा रहा है. इसके दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को भारत के सामने 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस टूर्नामेंट पाक के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी नहीं खेल रहे हैं. वे चोटिल हैं. इस बीच खबर आई है कि शाहीन अपने इलाज के लिए लंदन रवाना हो गए हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को घोषणा की है कि शाहीन शाह आफरीदी लंदन के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह अपनी चोट का इलाज करवाएंगे. पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ नजीबुल्लाह सूमरो ने कहा, "शाहीन शाह आफरीदी को चोट से ठीक होने के लिए आराम की आवश्यकता है और लंदन दुनिया में कुछ बेहतरीन खेल चिकित्सा और पुनर्वास सुविधाएं प्रदान करता है. इसलिए, हमने उन्हें वहां भेजने का फैसला किया है."
उन्होंने कहा, "चिकित्सा विभाग लंदन में उनकी प्रतिदिन की प्रगति पर नजर रखेगा और हमें विश्वास है कि शाहीन आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे."
लंदन में शाहीन पीसीबी मेडिकल एडवाइजरी पैनल की निगरानी में रहेंगे, जिसमें लंदन के डॉ इम्तियाज अहमद और डॉ जफर इकबाल भी शामिल हैं. 2016 से, डॉ इम्तियाज क्वींस पार्क रेंजर्स फुटबॉल क्लब में चिकित्सा सेवाओं के प्रमुख रहे हैं, जबकि डॉ जफर 2015 से क्रिस्टल पैलेस फुटबॉल क्लब में स्पोर्ट्स मेडिसन के प्रमुख हैं, वह लिवरपूल एफसी और केंट काउंटी क्लब के साथ काम कर चुके हैं.
शाहीन को जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान फिल्डिंग के दौरान चोट लग गई थी. आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से पहले उनके पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है, हालांकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनकी वापसी का फैसला पीसीबी मेडिकल एडवाइजरी पैनल करेगा.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: बाबर आजम की ये गलतियां बनीं पाकिस्तान की हार का कारण? जानें कैसे पलक झपकते ही बदला खेल